हाथरस में तेज रफ्तार कार नहर में गिर गई. हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. 3 गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वालों में डॉक्टर, उनके छोटे भाई की पत्नी और उसकी 2 मासूम बेटियां शामिल हैं.

कार सवार एटा के रहने वाले हैं. गुरुवार को शादी में शामिल होने अलीगढ़ गए थे. देर रात वहां से लौट रहे थे, तभी बरसामई के पास हादसा हो गया. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. पुलिस को सूचना दी गई.
कार को रस्सी से खींचकर किनारे लाया गया. 40 मिनट बाद किसी तरह कार का दरवाजा खोलकर लोगों को बाहर निकाला गया. पुलिस ने कार सवार 7 लोगों को CHC सिकंदराराऊ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 4 को मृत घोषित कर दिया. घायलों को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया.
मरने वालों की पहचाना नागेंद्र पाल सिंह उर्फ बबलू ( 45), उनके छोटे भाई की पत्नी पूनम (35), उसकी दो बेटियां भूमि ( 9 माह) और काव्या (3 साल) की मौत हो गई. घायलों में गुलशन, सुनीता, मंजू वाइफ ऑफ बबलू शामिल हैं. नागेंद्र पाल सिंह पेश से डॉक्टर थे। वो एटा में ही प्राइवेट क्लिनिक चलाते थे. वहीं, पूनम के पति माघवेंद्र सिंह जयपुर में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं.