शुरू हुआ कैप्टन बुमराह का बदला, 9 रन पर ही द‍िया ऑस्ट्रेल‍िया को पहला झटका

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आख‍िरी टेस्ट स‍िडनी में आज (3 जनवरी) है. इस मुकाबले में भारतीय टीम पहली पारी में 185 रनों पर ढेर हो गई. अब ऑस्ट्रेल‍िया की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है. सैम कोंस्टांस और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेल‍िया ने पहले द‍िन 9 रन पर एक व‍िकेट गंवा द‍िया है.ऑस्ट्रेल‍िया का स्कोर 10 रन के करीब है.

भारत की पहली पारी में सबसे ज्यादा 40 रन ऋषभ पंत ने बनाए. वहीं ऑस्ट्रेल‍िया की ओर से सबसे ज्यादा 4 व‍िकेट स्कॉट बोलैंड ने ल‍िए. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह इस मैच में कप्तानी कर रहे हैं. रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में नहीं खेलने का फैसला किया.  पर्थ में भारत ने पहला टेस्ट 295 रनों से मैच जीता. फ‍िर एड‍िलेड टेस्ट ऑस्ट्रेल‍िया ने 10 विकेट से जीता. इसके बाद ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ रहा. मेलबर्न में ऑस्ट्रेल‍िया ने 184 रनों से धांसू जीत दर्ज की. इस तरह वो सीरीज में फ‍िलहाल 2-1 से आगे है.

भारत की पहली पारी 185 रनों पर ढेर  टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. भारतीय टीम को पहला झटका केएल राहुल (4) के रूप में लगा, जो मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्क्वायर लेग पर सैम कोंस्टास को कैच थमा बैठे. फिर दूसरे ओपनर यशस्वी जायसवाल (10) भी स्कॉट बोलैंड की गेंद को तीसरी स्लिप में खेल गए. इसके बाद शुभमन ग‍िल (20) विकेट पर कोहली के साथ डटकर खेले, लेकिन वो लंच से पहले नाथन लायन की गेंद को आगे बढ़कर खेलने के चक्कर में स्ल‍िप पर स्टीव स्म‍िथ को कैच थमा बैठे. इस शॉट की लंच से ठीक पहले ब‍िल्कुल भी जरूरत नहीं थी.

लंच के बाद व‍िराट कोहली भी एक बार फ‍िर से पुराने ढर्रे पर ऑफ स्टम्प की गेंद को जबर‍िया खेलने के चक्कर में आउट हुए. कोहली (17) रन बनाकर  ब्यू वेबस्टर के हाथों स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हो गए. कोहली इस सीरीज में कई बार ऑफ साइड की गेंद को जबर‍िया खेलने के चक्कर में पहले भी आउट हुए हैं.

इसके बाद पंत और जडेजा ने पारी संभाली, पंत (40) अच्छे टच में लग रहे थे, लेकिन वह भी गैरजरूरी शॉट खेलते हुए बोलैंड की गेंद पर कम‍िंस को कैच थमा बैठे. इससे अगली ही गेंद पर नीतीश रेड्डी (0) भी आउट हो गए. जडेजा (26) कुछ संभलकर खेल रहे थे, पर वो तब आउट हुए जब टीम इंड‍िया का स्कोर 134 था. न‍िचले क्रम पर आए वॉश‍िंंगटन सुंदर (14), प्रस‍िद्ध कृष्णा (03) कुछ खास नहीं कर सके. वहीं जसप्रीत बुमराह (22) ने अंत में आकर कुछ अच्छे शॉट जरूर खेले. टीम इंडिया का आखिरी विकेट कप्तान बुमराह (22) के रूप में गिरा, जो पैट कमिंस की गेंद पर पुल शॉट मारने की कोशिश में मिडविकेट पर मिचेल स्टार्क के हाथों लपके गए. ऑस्ट्रेल‍िया की ओर से सबसे ज्यादा 4 व‍िकेट स्कॉट बोलैंड ने ल‍िए. म‍िचेल स्टार्क को 3, पैट कम‍िंंस को 2 और नाथन लायन को एक सफलता म‍िली.

Hot this week

आगरा से पकड़े गए ISI के 2 एजेंट, पाक खुफिया एजेंसी को भेज रहे थे अहम जानकारियां

UP एटीएस ने आगरा से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री फिरोजाबाद के...

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!