Video: बहराइच में बस ने मारी ऑटो में टक्कर, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत; 16 गंभीर रूप से घायल

UP के बहराइच में मंगलवार को भीषण हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार बस ने ऑटो में टक्कर मार दी. हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

बहराइच DM मोनिका रानी ने कहा, “दुर्घटना बस और ऑटो की टक्कर होने के कारण हुई है. 16 लोग थे, जिसमें से 5 लोगों की मृत्यु हो गई है और 11 लोगों का इलाज चल रहा है. मैंने जिला अस्पताल में घायलों के परिजनों से बातचीत की.

हादसा गोंडा-बहराइच मार्ग पर खूंटेहना चौकी के काटिलिया के पास हुआ. बताया गया कि मृतक और घायल हुजूरपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव के रहने वाले हैं. वह ऑटो बुक करके पयागपुर थाना क्षेत्र के कोलुहवा गांव में एक रिश्तेदार के घर वलीमा में शामिल होने जा रहे थे. रास्ते में बस ने ऑटो में टक्कर मार दी. मृतकों की पहचान अजीम (12), फहद (05), मरियम (65), अमजद (45) और मुन्नी (45) के रूप में हुई है.

हादसा देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. देखते ही देखते गोंडा-बहराइच मार्ग पर लंबा जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से सभी को मेडिकल कॉलेज के लिए भेजा. शवों को मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने गाड़ियों को हटवाकर यातायात बहाल कराया.

Hot this week

पकड़ी गयी दिल्ली के सीलमपुर हत्याकांड की आरोपी लेडी डॉन, पुलिस ने 2 और को दबोचा

दिल्ली के सीलमपुर हत्याकांड की आरोपी लेडी डॉन जिकरा...

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!