मजदूर के मासूम को बुलडोजर ड्राइवर ने लापरवाही में ढकेलकर डाल दी मिट्टी, 18 घंटे बाद बरामद हुआ शव

UP के हरदोई जिले में एक निर्माणाधीन थाने के परिसर में एक जेसीबी चालक की लापरवाही से 6 साल के मासूम की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक कोतवाली परिसर में जेसीबी चालक ने मासूम बच्चे के ऊपर ही मिट्टी का ढेर गिरा दिया. जिससे बच्चा नीचे दब गया था. देर शाम तक न मिलने पर पिता ने बुधवार को रात पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने बच्चे की तलाश के लिए उन्नाव से डॉग स्क्वायड बुलाया. खोजबीन के बाद जब गुरुवार को डाली हुई मिट्टी हटाई गई तो बच्चे का शव मिट्टी के ढेर से निकला. फिलहाल पुलिस ने लापरवाही बरतने वाले जेसीबी चालक को हिरासत में ले लिया है. घटना निर्माणाधीन हरपालपुर कोतवाली भवन के परिसर की बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार हरपालपुर कोतवाली भवन में निर्माणाधीन का काम करीब एक माह से चल रहा है. जहां बलरामपुर जनपद के सोनपुर थाना पचपेड़वा निवासी शत्रुघन थारू पत्नी के साथ मजदूरी करते हैं. बुधवार की दोपहर करीब दो बजे उनका 6 वर्षीय बेटा रोहन निर्माण स्थल के पास में ही खेल रहा था और अचानक लापता हो गया.

देर रात तक उसके न मिलने पर पिता ने मामले की जानकारी बुधवार को कोतवाली पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी और डॉग स्क्वायड को उन्नाव से बुलाया गया था. गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे मिट्टी में बच्चे के दबे होने की आशंका पर जेसीबी से मिट्टी हटाई गई तो उसके नीचे बच्चे का शव बरामद हुआ.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम सवायजपुर व सीओ हरपालपुर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. सीओ हरपालपुर शिल्पा कुमारी ने बताया कि पूरे मामले में विधिक कार्यवाही की जाएगी. जेसीबी चालक वर्षा सिंह उर्फ़ वीपी पुत्र वेदपाल यादव को हिरासत में लिया गया है. मामले में अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!