DNA विवाद पर ब्रजेश पाठक का पलटवार, बोले- अखिलेशजी…इन शिशुपालों को समाजवाद पढ़ाइए

सपा मीडिया सेल और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बीच शुरू हुए ट्विटर वार में अब अखिलेश यादव भी कूद पड़े हैं. अखिलेश ने X पर लंबा-चौड़ा पोस्ट कर न सिर्फ ब्रजेश पाठक को नसीहत दी है, बल्कि उनसे आत्ममंथन करने का आग्रह भी किया है। उन्होंने डीएनए को लेकर छिड़ी बहस पर लगाने का भी अनुरोध किया.

अखिलेश ने कहा – राजनीति करते-करते न अपनी नैतिकता भूलिए और न ही धर्म जैसी संवेदनशील भावना को जाने-अनजाने में ठेस पहुंचाइए. आप एकांत में बैठिए, सोचिए, तो पाएंगे कि आपके विचारों में पहले कभी भी ऐसा विचलन नहीं था. भगवान श्रीकृष्ण ही नहीं, बल्कि किसी भी भगवान में विश्वास करने वाला व्यक्ति आपकी टिप्पणी को अन्यथा ले सकता है. आशा है कि आप अपनी टिप्पणी के लिए अपने अंदर बैठे हुए उस अच्छे इंसान से क्षमा मांगेंगे, जो पहले ऐसा न था.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने 10 घंटे बाद अखिलेश के बयान पर पलटवार किया. कहा- अखिलेशजी! सपाइयों को लोहिया-जेपी पढ़ाइए और पंडित जनेश्वर जी के भाषण सुनवाइए. किताबें मैं भिजवा दूंगा. हैरानी की बात है कि अराजकता की संस्कृति के ये शिशुपाल अपने बचाव में योगेश्वर कृष्ण का नाम लेने का दुस्साहस करते. हे योगेश्वर कृष्ण, इन शिशुपालों का ऐसे ही उपचार करते रहना. जैसे यूपी की जनता पिछले दस सालों से करती आ रही है.

दरअसल, शनिवार को सपा मीडिया सेल ने ब्रजेश पाठक के DNA पर सवाल खड़े किए थे. उनकी मां पर भी आपत्तिजनक बात कही गई थी. सपा ने X पर लिखा – “ब्रजेश पाठक का DNA सोनागाछी और GB रोड का है.” सपा की इस पोस्ट पर ब्रजेश पाठक भड़क उठे थे.

उन्होंने पलटवार करते हुए अखिलेश और डिंपल यादव से सवाल पूछा – क्या वे इस स्त्री-विरोधी और पतित मानसिकता को स्वीकार करेंगे? क्या यही उनकी पार्टी की भाषा है? इस विवादित पोस्ट को लेकर लखनऊ पुलिस कमिश्नर से लेकर DGP प्रशांत कुमार तक से शिकायत की गई. लखनऊ के वजीरगंज थाने में केस दर्ज हुआ है.

Hot this week

महिला क्रिकेट को बढ़ावा, हरिद्वार में ट्रॉफी 11 जून से

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड (सीएयू) 11 जून से वूमेन्स...

उत्तराखंड क्रिकेट को नई रफ्तार देने जुटे बलूनी-वर्मा

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम...

असली UPCA कौन? मैदान से बोर्डरूम तक घमासान शुरू

कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) में इन दिनों...

Topics

महिला क्रिकेट को बढ़ावा, हरिद्वार में ट्रॉफी 11 जून से

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड (सीएयू) 11 जून से वूमेन्स...

उत्तराखंड क्रिकेट को नई रफ्तार देने जुटे बलूनी-वर्मा

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम...

असली UPCA कौन? मैदान से बोर्डरूम तक घमासान शुरू

कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) में इन दिनों...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!