कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है. किसानों से ग्रामीण बोली में संवाद करते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि हर घर में टोटी लग गई कि नहीं, ये वो वाली टोटी नहीं है, जो वो खुद ले गए. ये मोदी वाली टोटी है, इससे हर घर में पानी आ रहा है.
पहले सिर्फ सैफई में महोत्सव होता था
अखिलेश का बिना नाम लिए पाठक ने आगे कहा कि पहले महोत्सव सिर्फ सैफई में होते थे. सनातन परंपरा में कुछ परिवार में मर्यादाएं होती हैं, लेकिन सैफई में होने वाले महोत्सव में पूरा परिवार एक साथ ठुमके देखता था. बच्चे छत पर चढ़ जाएंगे, महिलाएं छत पर पूरा घर बाईस्कोप लगाकर ठुमके देखता था. सपा ने यूपी को दंगे का प्रदेश बनाया सपा ने यूपी को दंगे का प्रदेश बना दिया. गुंडे सड़कों पर घूमते थे. प्लॉट, मकान, दुकान कब्जा करते थे. गुंडे, बदमाश माफिया प्रदेश छोड़कर चले गए हैं या ढूंढ़े नहीं मिल रहे हैं. अब गुंडा, माफिया तख्ती लेकर घूम रहा है कि ठेला लगा लेंगे, लेकिन गुंडई का नाम नहीं लेंगे. सपा के महाराष्ट्र के विधायक औरंगजेब का गुणगान कर रहे हैं. औरंगजेब आक्रांता था. सनातन संस्कृति को झुठलाया जा रहा है.
सपा सांसद ने राणा सांगा का अपमान किया
ब्रजेश पाठक ने अपने ही अंदाज में लोगों से बात की सपा ने अपमान करने का ठेका लिया सपा के सांसद ने राणा सांगा का अपमान किया. सपा के लोगों को देश से माफी मांगनी चाहिए. महान योद्धाओं और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को अपमान करने का ठेका सपा ने ले रखा है. Dy CM ब्रजेश पाठक ने आगे कहा कि राहुल गांधी के रहने से भाजपा को बहुत आसानी है. उनको वेस्टर्न कल्चर पता है। छुटि्टयां मनाने विदेश चलते जाते हैं. विदेश आंक्राताओं ने भारत को बहुत लूटा है. अखिलेश के पेट में कीड़ा है कि उनको सत्ता मिल जाए. समाजवादी पार्टी में है कौन. सपा में भाई-भतीजे, भौजाई और चाचा है और सपा में अब कोई बचा नहीं है. औवैसी जी को चिंता केवल उन्हीं की है. ये देश बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान पर चल रहा है.
ब्रजेश पाठक को सुनकर लोगों ने अपनी बात भी पूंछी
8 वर्ष पूरे होने पर आयोजित किए गए कार्यक्रम डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अध्यक्षता करने पहुंचे थे. सीएसए यूनिवर्सिटी में किसानों को उन्होंने संबोधित किया. इस दौरान मंच से ग्रामीणों से उनकी बोलचाल भाषा में जमकर डिप्टी सीएम ने संवाद किया और हर सवाल पर उत्तर भी लिया.