बीच संगम में अचानक डूबने लगी नाव, मची चीख-पुकार; रेस्क्यू टीम ने बचाई 17 श्रद्धालुओं की जान

प्रयागराज में लगा महाकुंभ अब समापन की ओर है और श्रद्धालुओं की भीड़ भी थमने लगी है. बीते दिनों भारी भीड़ के चलते महाकुंभ में कई हादसे हुए. इस बीच हाल में कुछ ऐसा हुआ जब एक बड़ा हादसा होते- होते रहा. संगम के बीच में एक बड़ा हादसा टालकर एक डूबती हुई नाव से 17 लोगों को बचाया गया. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के बचावकर्मियों की तेजी के चलते ये संभव हो सका.

एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) ने यहां जारी एक बयान में कहा कि 17 यात्रियों से भरी एक नाव कंट्रोल से बाहर हो गई और गंगा नदी में डूबने लगी. ऐसे में नाव पर सवार श्रद्धालु मदद के लिए चिल्लाने लगे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर गश्त कर रहे एनडीआरएफ के बचावकर्मी तेजी से वहां पहुंच गए और श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचाकर निकाल लिया.

नौ श्रद्धालुओं को एनडीआरएफ ने सुरक्षित बचाया जबकि आठ अन्य श्रद्धालुओं को एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) और अन्य एजेंसियों ने बचाया.

बता दें कि कुछ दिन पहले भी संगम ने एक नाव अनियंत्रित होकर पलट गई थी.इसमें 10 लोग सवार थे. घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई, लेकिन NDRF की टीम ने सूझबूझ का परिचय दिया और नदी में छलांग लगा कर सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचा लिया.

नाव डूबने से घाट पर हड़कंप मच गया और चीख पुकार होने लगी. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही वहां तैनात NDRF की टीम एक्शन मोड में आ गई और सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया. बता दें कि ये सभी लोग स्नान करने के लिये किला घाट से नाव पकड़ कर संगम जा रहे थे. थोड़ी आगे जाने के बाद नाव अनियंत्रित हो गई और पलट गई.

Hot this week

महिला क्रिकेट को बढ़ावा, हरिद्वार में ट्रॉफी 11 जून से

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड (सीएयू) 11 जून से वूमेन्स...

उत्तराखंड क्रिकेट को नई रफ्तार देने जुटे बलूनी-वर्मा

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम...

असली UPCA कौन? मैदान से बोर्डरूम तक घमासान शुरू

कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) में इन दिनों...

Topics

महिला क्रिकेट को बढ़ावा, हरिद्वार में ट्रॉफी 11 जून से

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड (सीएयू) 11 जून से वूमेन्स...

उत्तराखंड क्रिकेट को नई रफ्तार देने जुटे बलूनी-वर्मा

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम...

असली UPCA कौन? मैदान से बोर्डरूम तक घमासान शुरू

कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) में इन दिनों...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!