Video:सीतापुर में शारदा नदी में नाव पलटी: 3 की मौत; 7 लोगों की बचाई गयी जान; अंतिम संस्कार में जा रहे थे ग्रामीण

UP के सीतापुर (Sitapur) में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां आज शनिवार की सुबह शारदा नदी में एक नाव पलट गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. यह हादसा तब हुआ, जब कुछ लोग एक शव का अंतिम संस्कार करने के लिए नदी पार कर रहे थे. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय प्रशासन तुरंत राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया.

जानकारी के अनुसार, घटना आज सुबह करीब 11 बजे तंबौर क्षेत्र के रतनगंज इलाके में हुई. यहां दिनेश गुप्ता नाम के व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद परिजन शव लेकर नाव से नदी पार कर रहे थे. शारदा नदी के किनारे स्थित एक टीले पर अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे, उसी दौरान नाव पलट गई. नाव में एक दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे. जैसे ही नाव पलटी, नदी में डूबने से बचने के लिए लोग इधर-उधर तैरने लगे. देखते ही देखते स्थिति भयावह हो गई.

नाव पलटी तो स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बचाव कार्य शुरू कर दिया. कुछ लोग तुरंत पानी में कूद गए और डूब रहे लोगों को बचाने का प्रयास करने लगे. इसी बीच सूचना मिलते ही गोताखोरों की टीम भी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई.

गोताखोरों की मदद से तीन लोगों के शव निकाले गए, जिनकी पहचान 13 वर्षीय कुमकुम, नीरज की पत्नी खुशबू और जगदीश के पुत्र संजय के रूप में हुई है. वहीं, 7 अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इनमें 13 साल की किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई है, उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. अधिकारियों ने कहा कि नाव में अधिक लोगों के सवार होने की वजह से यह हादसा हुआ. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में शोक की लहर है.

Hot this week

ऑस्कर विनर एआर रहमान की तबीयत बिगड़ी, सीने में तेज दर्द के बाद हॉस्पिटल में भर्ती

दिग्गज म्यूजिक कंपोजर-सिंगर ए.आर. रहमान को अचानक सीने में...

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!