मेरठ हत्याकांड के बाद सबसे ज्यादा नीले ड्रम की चर्चा लोगों के बीच और सोशल मीडिया पर हुई है. नीला ड्रम लोगों के बीच दहशत और उपहास दोनों का कारण बना हुआ है. सोशल मीडिया पर नीले ड्रम को लेकर मीम्स भी बन रहे हैं. वहीं, रास्ते में यदि कोई नीले ड्रम ले जाते हुए दिखाई दे रहा है, तो लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.
पानी भरोगे या सीमेंट-मौरंग? ऐसा ही मामला कानपुर में देखने को मिला है, जहां बाबूपुरवा की सोनम यादव पानी भरने के लिए नीला ड्रम रुपये 1000 का लेकर आईं. रास्ते भर लोग कहते रहे, इसमें पानी भरोगे या सीमेंट-मौरंग भरोगी. पहले सोनम समझ नहीं पाई कि क्यों लोग ऐसा कह रहे हैं. इसके बाद में कुछ महिलाएं रास्ते में मिलीं, तो उन्होंने बताया की मेरठ में कांड हुआ है, तो उनको मामला समझ में आया.
रिक्शे वालों ने भी बैठाने से किया मना: इसके बाद घबराई सोनम रिक्शा करने लगीं, तो रिक्शे वालों ने मना कर दिया. इस पर वो ड्रम सिर पर रखकर ही जाने लगीं. बता दें कि मेरठ की घटना के बाद जो मामले सामने आए हैं, उसने कहीं ना कहीं समाज को झकझोर कर रख दिया है. इसके बाद से समाज में ड्रम के रंग और नाम से लोगों में कहीं ना कहीं दहशत है.