बिल्हौर में शादी समारोह में गये युवक का सुबह रक्तरंजित शव मिला, दोस्त ने फोन कर बुलाया था

कानपुर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. बुद्धपुर गांव के पास काकूपुर हलबल गांव निवासी 26 वर्षीय गोविंद पाल का शव रक्तरंजित अवस्था में मिला है. मृतक अपने परिवार का एकमात्र सहारा था. गोविंद शनिवार की शाम बिल्हौर में एक शादी समारोह में गया था. वहां से उसे दोस्त आदि यादव का फोन आया. जगतपुर गांव में विवाद होने की सूचना पर वह स्कूटी से वहां गया.

मृतक गोविंद

गोविंद शनिवार की शाम बिल्हौर में एक शादी समारोह में गया था. वहां से उसे दोस्त आदि यादव का फोन आया. जगतपुर गांव में विवाद होने की सूचना पर वह स्कूटी से वहां गया. रविवार सुबह उसका शव बुद्धपुर गांव के पास सड़क किनारे मिला. मौके पर उसकी स्कूटी और एक अन्य बाइक भी पड़ी थी.

स्थानीय लोगों के अनुसार, रात में दो गुटों के बीच विवाद हुआ. घटनास्थल पर फायरिंग भी हुई और वाहनों का आपस में टकराव हुआ. आरोप है कि एक कार ने जानबूझकर गोविंद को टक्कर मारकर कुचल दिया. इस घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए, जिन्हें कानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतक की स्कूटी

पुलिस ने पहले इसे दुर्घटना माना, लेकिन परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। गोविंद को बुलाने वाला दोस्त फरार है और उसका मोबाइल भी बंद है. अरौल थाना प्रभारी जनार्दन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है. उच्च अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दे दी गई.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!