UP के सहारनपुर में शनिवार की दोपहर भाजपा नेता ने पत्नी और तीन बच्चों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. दो बेटे और एक बेटी की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है, उसका अस्पताल में इलाज जारी है. दिनदहाड़े हुई ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो परिवार के चार लोग खून से लथपथ जमीन में पड़े थे. आरोपी भागने के प्रयास में था लेकिन ग्रामीणों ने पकड़ लिया और फिर उसकी धुनाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां डॉक्टरों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया.
कस्बा गंगोह के गांव सांगा-ठेड़ा का रहने वाला योगेश रोहिला भाजपा युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष बताया जाता है. योगेश ने शनिवार की दोपहर पत्नी नेहा और तीन बच्चों पर लाइसेंसी पिस्टल से गोलियों से बौछार कर दी जिससे सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान 11 साल की बेटी श्रद्धा और दोनों बेटनों की मौत हो गई. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. प्राथमिक जांच पड़ताल में पता चला है कि इस वारदात को घर के अंदर ही अंजाम दिया गया. पुलिस ने वह हथियार बरामद कर लिया है जिससे गोली मारी गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान ने बताया कि गोली लगने से भाजपा नेता के तीन बच्चों की मौत हो गई है. जबकि पत्नी का अस्पताल में इलाज जारी है. मामले की घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
लाइसेंस पिस्टल से दिया घटना को अंजाम: भाजपा नेता ने इस घटना को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अंजाम दिया. गोलियों की आवाज सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए. जब तक लोग अंदर पहुंचे तब तक भाजपा नेता अपनी अपने बच्चों और पत्नी को गोली मार चुका था. इसके बाद ग्रामीणों ने से पकड़ लिया और जमकर धुनाई की और तुरंत पुलिस को सूचना दे दी. जब तक पुलिस पहुंची एक लड़की यानी के भाजपा नेता की बेटी की मौत हो चुकी थी, बाकी दो बेटों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.