कानपुर मेट्रो के निर्माण के बाद पैदा हुई सीवर समस्या का समाधान न होने पर भाजपा की महिला पार्षद सीवर के पानी में घुस गईं. पार्षद ने 1 घंटे तक सीवर को पानी बाल्टी से बाहर फेंकती रहीं. जलकल की अधिशाषी अभियंता ने उन्हें समझाया और बाहर निकाला.
पार्षद शालू कनौजिया ने बताया कि बीते डेढ़ से जूही क्षेत्र में समस्या बनी हुई है. लगातार सीवर का पानी क्षेत्र में भर रहा है. प्रदर्शन की सूचना पर करीब 1 घंटे बाद जलकल की अधिशाषी अभियंता जोन-3 नबीला खान मौके पर पहुंची. उनके आश्वासन के बाद पार्षद बाहर आईं.
मुख्यमंत्री से करेंगी शिकायत: पार्षद ने बताया कि 48 घंटे में कार्य होने का आश्वासन मिला है. अगर तय समय पर स्थाई समाधान नहीं हुआ तो जूही की जनता कानपुर से लखनऊ तक सीएम कार्यालय जाएगी. मेट्रो के खिलाफ अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करेगी.