कानपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा रहा है. इसीलिए चिड़ियाघर को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है. गोरखपुर से लाए गए बब्बर शेर पटौदी के इलाज के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. चिड़ियाघर के डॉक्टर नासिर और हेड कीपर विनोद समेत चार लोगों की टीम गठित की गई है. यह टीम अभी कुछ दिन केवल पटौदी का ही इलाज करेगी.
चिड़ियाघर की डायरेक्टर श्रद्धा यादव ने सुरक्षा प्रोटोकॉल जारी किया है. सभी कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. इलाज करने वाले डॉक्टर को विशेष सुरक्षा किट में रहना होगा. चिड़ियाघर को मंगलवार से 19 मई तक दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया है. यह कदम गोरखपुर चिड़ियाघर में एक बाघिन की मौत के बाद उठाया गया है.
बाघिन में H5 एवियन इन्फ्लुएंजा वायरस पाया गया था. पटौदी को भी गोरखपुर से रविवार को कानपुर लाया गया था. उसके नमूने जांच के लिए भोपाल भेजे गए हैं. जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. चिड़ियाघर प्रशासन अन्य जानवरों में वायरस न फैले, इसके लिए सभी एहतियाती कदम उठा रहा है.