UP के गोंडा-लखनऊ हाईवे पर सोमवार शाम चलते शव वाहन से शव को स्ट्रेचर समेत नीचे फेंकने की घटना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. देहात कोतवाली क्षेत्र के बालपुर जाट के पास चलते शव वाहन से हृदय लाल चौहान के शव को सड़क पर फेंकने और राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस ने 14 नामजद और 20 अज्ञात मुकदमा दर्ज किया है.
इन लोगों पर हाईवे जाम करने, भीड़ को उकसाने, शव का अपमान करने और माहौल खराब करने के आरोप में गंभीर धाराएं लगाई गई हैं. एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है. घटनाक्रम के मुताबिक 25 वर्षीय हृदयलाल चौहान की दबंगों की पिटाई के चार दिन बाद इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई थी. बीते सोमवार को परिजन लखनऊ से पोस्टमॉर्टम के बाद शव वाहन से शव लेकर गोंडा आ रहे थे. बालपुर जाट के पास पहले से ही 50-60 लोग एकत्रित थे। वे शव को रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रदर्शन करना चाहते थे.
इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया: ग्राम प्रधान विंदेश्वरी प्रसाद पाल, पूजा राम पाल, राज कुमार मौर्य पुत्र राम सनेही, राजन यादव पुत्र राम राखन, हरीश चौहान पुत्र राम धन, सूबेदार पुत्र रमेश, निशार पुत्र अय्यूब, शेषनाथ पुत्र शोभाराम, शिव शंकर पुत्र वंशीलाल, भानु प्रकाश कोहली पुत्र मंशाराम, शंभू पुत्र गणेश, गंगा प्रसाद पुत्र गुलाचीन,राजू पुत्र रमेश, लाल साहब पुत्र राघव राम तथा 20 अन्य अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू की.