सैफ अली खान केस में बड़ा अपडेट सामने आया है. पुलिस ने मध्य प्रदेश से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. इससे पहले शुक्रवार को भी खबरें सामने आई थी कि मुंबई से ही पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है लेकिन बाद में पता चला कि केस से उस शख्स का कोई लेना देना नहीं हैं. अभी लेटेस्ट अपडेट के बारे में पुलिस ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है. लेकिन ताबड़तोड़ कार्यवाई के बाद ये साफ है कि पुलिस सैफ केस में फुल एक्शन मोड में हैं.
मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच की दूरी देखी जाए तो करीब 1,095 km है. मतलब ये कि पुलिस ने शहर के बाहर भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है. क्योंकि एक दिन पहले ही आरोपी को रेलवे स्टेशन के पास देखा गया था.
कपड़े बदल चुका है हमलावर
पुलिस ने सैफ अली खान केस में 35 से ज्यादा टीमें गठित की हुई हैं. एक दिन पहले ही एक नई सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी जहां हमलावर मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन और रेलवे स्टेशन के पास दिखा था. जहां उसने हमला के बाद कपड़े भी बदल लिए थे. हालांकि पुलिस को अभी करीना कपूर के पति सैफ के केस में सफलता हाथ नहीं लगी है.
आरोपी ने खरीदा हैडफोन
सैफ अली खान अटैक मामले में इससे पहले खुद पुलिस ने बड़ा खुलासा किया था. पुलिस ने बताया कि अभिनेता पर हमला करने के बाद संदिग्ध ने दादर स्थित एक मोबाइल शॉप से हेडफोन खरीदा था. पुलिस शुक्रवार को इस दुकान पर पहुंची थी और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला था.





