छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, बीजापुर में 18 तो कांकेर में 4 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा के सुरक्षाबलों ने नक्सलियों पर बड़ा प्रहार करते हुए दो अलग-अलग ऑपरेशन में 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. इस कार्रवाई के दौरान एक जवान भी शहीद हो गया है. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है.

अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों की टीम बीजापुर और दंतेवाड़ा के सरहदी  में थाना गंगालूर इलाके में नक्सली विरोध ऑपरेशन पर निकली थी. इसी दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. टीम ने दो अलग-अलग ऑपरेशन में 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. सुरक्षाबल की टीम ने बीजापुर में 18 तो कांकेर में 4 नक्सली मारे गए हैं. इस मुठभेड़ में बीजापुर DRG के एक जवान शहीद हो गया है.

जारी है सर्च ऑपरेशन

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से 18 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद में मिला है,  जिसे जब्त कर लिया गया है. इलाके में अभी-भी सर्च ऑपरेशन जारी है.

17 नक्सलियों ने किया सरेंडर

इसे पहले एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 17 नक्सलियों ने सरेंडर किया था. समाचार एजेंसी के अनुसार बीजापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) जितेंद्र कुमार यादव ने  को बताया, ‘आज बीजापुर जिले में 17 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया. आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली प्रतिबंधित नक्सली संगठन की गंगालूर एरिया कमेटी में विभिन्न क्षमताओं में सक्रिय थे.’

Hot this week

‘शुभम हमारी पार्टी का नहीं था’, सीएम योगी का अखिलेश यादव पर हमला, बोले- बयान शर्मनाक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे...

वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक जड़ने के बाद होने लगी एमएस धोनी से तुलना

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में तूफानी शतक लगाया...

Topics

वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक जड़ने के बाद होने लगी एमएस धोनी से तुलना

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में तूफानी शतक लगाया...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!