UP में मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है. आज नोएडा-बरेली समेत 10 शहरों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. अब अगर गाजियाबाद की बात करें तो गाजियाबाद में रात में इतनी बारिश हो रही है. जिससे सड़कों पर दो फीट पानी भर गया. इतना ही नहीं प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसाइटी के बेसमेंट में पानी घुस गया.
बेसमेंट में जलभराव से धंसी जमीन देर रात हुई बारिश से क्रॉसिंग रिपब्लिक के सामने स्थित सुशांत एक्वा कॉलेज सोसाइटी में बड़ा हादसा हो गया. बेसमेंट में जलभराव होने से मिट्टी धंस गई, जिससे किनारे खड़ी कई गाड़ियां उसमें समा गईं. हादसे में गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं हैं. इस घटना की सूचना पर क्रेन बुलाया गया. जिसके बाद मलबे से गाड़ियां बाहर निकाली गईं.
मलबे में दबीं गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मलबे में दबीं गाड़िया पूरी तरह डैमेज हो गईं हैं. स्थानीय लोगों ने इस घटना के लिए जलनिकासी की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है. अब इस मामले में स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जांच और कार्रवाई की मांग की है.