मोहम्मद शमी के जूस पीने पर भड़के बरेलवी मौलाना, BJP नेता, कहा- मौलाना की दादागिरी नहीं चलेगी

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर बरेलवी उलेमा ने उन्हें गुनाहगार बताया है. मौलाना ने कहा कि अगर कोई शख्स जानबूझकर रोजा नहीं रखता, तो वह गुनहगार होता है. उन्होंने दावा किया कि इंडिया -ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान मोहम्मद शमी ने इस्लामी शरीयत के नियमों का पालन नहीं किया और रोजा नहीं रखा, जो कि उनके लिए फर्ज था.

उधर मोहम्मद शमी रोजा विवाद पर यूपी बीजेपी के नेता और प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि आस्था किसी भी व्यक्ति का निजी मसला होता है. आप किसी दूसरे की आस्था को ठेस मत पहुंचाइये. बाकी प्रार्थना, पूजा पद्धति, इबादत, व्रत-अनुष्ठान या रोजे का पालन करना है अथवा नहीं यह आप खुद की मर्जी पर तय कर सकते हैं. कोई मुल्ला, मौलवी, मुफ्ती, उलेमा, साधु-संत या पंडित जी तय नहीं करेंगे.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है  जिसमें मोहम्मद शमी एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आ रहे हैं. फिर क्या था, लोगों ने इसे रमजान से जोड़ दिया. कहा जाने लगा कि मोहम्मद शमी मुसलमान होकर भी रोजे नहीं रख रहे हैं. अब मौलाना शहाबुद्दीन रजवी मोहम्मद शमी की आलोचना की है. मौलाना ने कहा कि अगर कोई शख्स जानबूझकर रोजा नहीं रखता, तो वह गुनहगार होता है. उन्होंने दावा किया कि मोहम्मद शमी ने इस्लामी शरीयत के नियमों का पालन नहीं किया और रोजा नहीं रखा, जो कि उनके लिए फर्ज था. शरीयत की नजर में यह बहुत बड़ा गुनाह है. मौलाना ने आगे कहा कि उन्होंने आगे कहा कि मोहम्मद शमी को इस्लामिक जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेना चाहिए और उनके मुताबिक अमल करना चाहिए.

क्रिकेट खेलें, मगर इस्लामी जिम्मेदारियों को न भूलें: मौलाना ने शमी को हिदायत देते हुए कहा कि क्रिकेट खेलना गलत नहीं है, लेकिन इस्लाम के फराइज और वाजिबात की पाबंदी भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि हर बंदे पर इस्लाम के नियमों का पालन करना अनिवार्य है, और मोहम्मद शमी को भी इस पर ध्यान देना चाहिए.

आपको बता दें बीते दिन दुबई में खेले गए इंडिया -ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सेमीफइनल मैच के दौरान मोहम्मद शमी एनर्जी ड्रिंक पीते दिखे. इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो मौलाना भड़क गए. मौलाना नसीहत और हिदायत देने लगे. मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने वीडियो जारी कर हिदायत दी.

Hot this week

बाइक रोकी, ग्रेनेड फेंका और हो गया धमाका… अमृतसर में मंदिर पर हमले का Video आया सामने

अमृतसर के खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर पर...

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!