देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम वर्मा ने हाल ही में राज्यसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता श्री अनिल बलूनी से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान उत्तराखंड में क्रिकेट के विकास, युवाओं के लिए खेल के अवसर बढ़ाने तथा राज्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं विकसित करने पर विचार-विमर्श हुआ।
महिम वर्मा ने अनिल बलूनी को उत्तराखंड क्रिकेट से जुड़ी वर्तमान गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। श्री बलूनी ने राज्य में क्रिकेट के विस्तार के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि युवाओं को खेल के बेहतर अवसर प्रदान करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।
यह मुलाकात राज्य में खेलों के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल मानी जा रही है।