कानपुर में गोविंदनगर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते दो युवक ने मिलकर ऑटो चालक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. युवक ने फोन कर घर वालों को अपने साथ मारपीट की घटना बताई, जब तक परिवार के लोग मौके पर पहुंचते तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी. आनन फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर भागे जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया.
पनकी निवासी सुबोध सोनी (26) ऑटो चलाकर परिवार का पाल पोषण करता था. परिवार में पत्नी आयुषी सविता, एक 5 साल का बेटा अथर्व रहता है. दो बहने है जिनकी शादी हो चुकी हैं. चचेरे भाई अभिषेक ने बताया कि 3 फरवरी को नौबस्ता निवासी शर्फराज को पुलिस ने कट्टे के साथ जेल भेजा था. वह 8 मार्च को जेल से छूटकर आया है. इसके बाद से वह भाई सुबोध से रंजिश मानने लगा था.
शराब पिलाने के बहाने ले गए गुरुवार को शर्फराज अपने मित्र सुंदरम के साथ घर के पास आया और सुबोध को शराब पिलाने के बहाने उसकी ऑटो से ही नौबस्ता ले गया. इसके बाद वहां पर पहले उसको शराब पिलाई और फिर मारा पीटा. इसके बाद गोविंद नगर के फैक्ट्री एरिया के पास लेकर आए वहां भी मारा पीटा. तभी मौका पाकर सुबोध ने अपनी पत्नी आयुषी को फोन कर घटना की जानकारी दी.
आयुषी ने अपने देवर को फोन किया और मौके पर जाने को कहा. तभी अभिषेक अपने अन्य भाइयों के साथ ढूंढते हुए गोविंद नगर के पास पहुंचे तो देखा कि सुबोध ऑटो के अंदर पड़ा है. तुरंत उसे अस्पताल लेकर भागे जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी की कर रही प्रयास घटना के बाद जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए.
बताया जा रहा है कि शर्फराज पहले भी कई मामले में जेल जा चुका है. 3 फरवरी को जब नौबस्ता पुलिस ने जेल भेजा था तो उसे शक था कि सुबोध ने ही मुखबिरी की हैं। इसके बाद से वह सुबोध से रंजिश मान रहा था.