भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट सिडनी में 3 जनवरी से शुरू हुआ. आज (4 जनवरी) मुकाबले का दूसरा दिन है. इस मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 185 रनों पर ढेर हो गई. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी भी 181 रनों पर सिमट गई. भारत को पहली पारी के आधार पर महज 4 रनों की मामूली लीड मिली. अब भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपन करने के लिए आए हैं.
पर्थ में भारत ने पहला टेस्ट 295 रनों से मैच जीता. फिर एडिलेड टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता. इसके बाद ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ रहा. मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से धांसू जीत दर्ज की.
बुमराह हुए इंजर्ड, जानें क्या हुआ?
जसप्रीत बुमराह इस मुकाबले में फिलहाल मैदान से बाहर हैं. वह स्कैन करवाने के लिए गए हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह को शनिवार (4 जनवरी) को चोट का सामना करना पड़ा. उनकी जगह विराट कोहली ने कमान संभाली.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रनों पर ऑलआउट
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी भी 181 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में ब्यू वेबस्टर ने ने सर्वाधिक 57 रनों की पारी खेली. पहली पारी में भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को 3-3 विकेट मिले. वहीं कप्तान जसप्रीत बुमराह और नीतीश राणा ने 2-2 सफलताएं अर्जित कीं.
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी बेहद खराब रही और भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने सबसे पहली सफलता दिलाई. बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को 2 रनों पर आउट करने के बाद जबरदस्त तरीके से जश्न मनाया.
वो सैम कोंस्टास के पास जश्न मनाते हुए चले गए. दरअसल ख्वाजा को आउट करने से एक गेंद पहले ही कोंस्टांस की बुमराह से बहस हो गई थी. पहले दिन स्टम्प तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 9 रन बनाए थे.
दूसरे दिन भारतीय टीम को जल्द ही सफलता मिल गई, जब जसप्रीत बुमराह ने मार्नस लाबुशेन (2) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा दिया. मैदानी अंपायर ने लाबुशेन को आउट नहीं दिया था, ऐसे में बुमराह ने रिव्यू लिया क्योंकि गेंद साफतौर पर मार्नस के बल्ले से लगी थी. फिर मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दो तगड़े झटके दिए. सिराज ने पहले सैम कोंस्टास (23) को गली रीजन में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया. फिर खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड (4) को भी निपटा दिया. हेड दूसरी स्लिप पर केएल राहुल को कैच थमा बैठे.
इसके बाद स्टीव स्मिथ और डेब्यूमैन ब्यू वेबस्टर ने पारी को आगे बढ़ाया और 57 रनों की पार्टनरशिप की, लेकिन 4 जनवरी को लंच से ठीक पहले स्टीव स्मिथ (33) चलते बने. उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने स्लिप पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवाया. ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका एलेक्स कैरी के रूप में लगा, जिन्हें कृष्णा ने बोल्ड किया.
इसके बाद नीतीश रेड्डी का गेंदबाजी में जादू चला और उन्होंने लगातार दो गेंदों पर पहले पैट कमिंंस (10) और उसके बाद मिचेल स्टार्क (1) को चलता कर दिया. नौवें विकेट के रूप में डेब्यूमैन ब्यू वेबस्टर का पतन हुआ, जो 57 रन बनाकर आउट हुए. आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज स्कॉट बोलैंड रहे, जिन्हें मोहम्मद सिराज ने क्लीन बोल्ड किया.
विकेट पतन: 1-9 (उस्मान ख्वाजा, 2.6 ओवर), 15-2 (मार्नस लाबुशेन, 6.2 ओवर), 35-3 (सैम कोंस्टास, 11.2 ओवर), 39-4 (ट्रेविस हेड, 11.5 ओवर), 5-96 (स्टीव स्मिथ, 27.1 ओवर), 6-137 (एलेक्स कैरी, 37.5 ओवर), 7-162 (पैट कमिंस, 44.6 ओवर), 8-164 (मिशेल स्टार्क, 46.1 ओवर), 9-166 (ब्यू वेबस्टर, 47.2 ओवर), 10-181 (स्कॉट बोलैंड, 51 ओवर)
भारत की पहली पारी 185 रनों पर ढेर
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. भारतीय टीम को पहला झटका केएल राहुल (4) के रूप में लगा, जो मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्क्वायर लेग पर सैम कोंस्टास को कैच थमा बैठे. फिर दूसरे ओपनर यशस्वी जायसवाल (10) भी स्कॉट बोलैंड की गेंद को तीसरी स्लिप में खेल गए. इसके बाद शुभमन गिल (20) विकेट पर कोहली के साथ डटकर खेले, लेकिन वो लंच से पहले नाथन लायन की गेंद को आगे बढ़कर खेलने के चक्कर में स्लिप पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे. इस शॉट की लंच से ठीक पहले बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी.