Video: संभल में माहौल खराब करने की कोशिश, होली जुलूस के दौरान मस्जिद के गेट पर लिखा ‘जय श्रीराम’

UP के संभल जिले में होली पर माहौल खराब करने की कोशिश की गई. शुक्रवार को होली के जुलूस के दौरान किसी असमाजिक तत्व ने मस्जिद के गेट पर जय रंग से जय श्रीराम लिख दिया. गेट पर जब लोगों की नजर पड़ी तो हंगामा हो गया. देखते ही देखते तनाव की स्थित पैदा हो गई जिसके चलते दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए. सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला पुलिस ने दोनों समुदाय के लोगों को समझा कर शांत कराया. तब जाकर मामला शांत हुआ. वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पूरा मामला हयातनगर थाना क्षेत्र के धुरैटा गांव का है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हर वर्ष की भांति होली का जुलूस निकल रहा था  जिसमें काफी संख्या में लोग मौजूद थे. सभी होली की चौपाई गाते हुए चल रहे थे तभी किसी असमाजिक तत्व ने रास्ते में मस्जिद के गेट पर रंग से जय श्रीराम लिख दिया जिससे स्थिति तनाव पूर्ण बन गई और दोनों समुदाय के लोगों में कहासुनी भी हो गई. घटना की जानकारी किसी ने पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही आनन-फानन में हयातनगर थानाध्यक्ष फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए, जहां उन्होंने हालात को नियंत्रित किया.

पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को शांतिपूर्वक सुलझाया. पुलिस ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की. मुस्लिम समुदाय के लोगों का आरोप है कि जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने जानबूझकर मस्जिद के गेट पर ‘जय श्रीराम’ लिखा और मस्जिद के अंदर रंग भी फेंका. साथ ही पुलिसस प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की है. एएसपी श्रीश्चन्द्र ने बताया कि धुरैटा में मस्जिद पर रंग डालने की बात सामने आई थी. पुलिस ने दोनों समुदाय के लोगों को समझा बुझाकर शांत कर दिया है। सभी से शांति पूर्वक से रहने की अपील की गई.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल संभल में मस्जिद के गेट के बाहर असामाजिकतत्वों द्वारा लिखे गए जयश्रीराम का किसी ने वीडियो बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही माहौल खराब होना शुरू हो गया. हालांकि समय रहते पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!