कानपुर के घाटमपुर पतारा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में शनिवार को एक हथियारबंद युवक ने लूट का प्रयास किया. बैंक में घुसते ही युवक गार्ड से भिड़ गया. हंगामा सुनकर बैंक मैनेजर और कैशियर मौके पर पहुंचे, जिन पर बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया. हालांकि बहादुरी दिखाते हुए बैंककर्मियों ने बदमाश को पकड़कर रस्सी से बाँध दिया.
चाकू से घायल बैंक कर्मी
मौके पर मिला चाकू, सूजा और पिस्तौल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बैंक मैनेजर और कैशियर को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में यह लूट का प्रयास प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है और आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है.