कानपुर के बिधनू क्षेत्र में गुरुवार को एक विवादित जमीन की पैमाइश के दौरान दबंगों ने राजस्व विभाग की टीम पर फायरिंग कर दी. घटना बिधनू के दुर्जनपुर में हुई, जहां कानूनगो वीरेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में 6 सदस्यीय राजस्व टीम 24 बीघा विवादित जमीन की पैमाइश करने गई थी।
यह जमीन पिछले तीन वर्षों से विवाद का विषय बनी हुई है. एक पक्ष में जामू गांव के जगदेव परिहार, अनुराग, रामप्रताप परिहार और कृष्ण गोपाल परिहार हैं, जबकि दूसरे पक्ष में दुर्जनपुर गांव के एडवोकेट विशाल वर्मा और सागर परमार शामिल हैं. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज करा रखे हैं.
राजस्व टीम बिना पुलिस बल के साथ पैमाइश करने पहुंची थी. जैसे ही टीम ने पैमाइश शुरू की, दबंगों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे टीम के सदस्यों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी. पीड़ित पक्ष ने पहले बिधनू थाने में शिकायत की और फिर उच्चाधिकारियों से संपर्क किया.
बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार, तीन नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी.