संभल की जामा मस्जिद का ASI करेगी सर्वेक्षण, रंगाई-पुताई मामले में HC ने कल तक मांगी रिपोर्ट

हाई कोर्ट ने साफ किया कि हम रंगरोगन की अगर इजाजत देगे तो इस शर्त पर कि उसकी पूरी वीडियोग्राफी हो. ASI की निगरानी में हो और इमारत को नुकसान न पहुंचे. हाईकोर्ट शुक्रवार को फिर से सुनवाई करेगा.कोर्ट ने ASI से कहा है कि वो मस्जिद का मुआयना करके बताए कि रंगरोगन की ज़रूरत है या नहीं. कोर्ट ने ASI को कहा है कि वो 28 फरवरी तक कोर्ट को रंगरोगन के बारे में अपनी राय से अववत कराए. कोर्ट ने कहा कि आप निरीक्षण कराइये और कल से रंगरोगन करवाइए. अदालत ने कहा कि ASI को इतना वक़्त नहीं दिया जा सकता. लेकिन रमजान शुरू होने वाला है लिहाजा जल्दी कीजिए.

यूपी सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल ने कहा कि कोर्ट को ये भी देखना चाहिए कि रंगरोगन की वाकई ज़रूरत है भी या नहीं. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने कहा कि हम 2-3 दिन में निरीक्षण करके कोर्ट को अवगत कराएंगे. हिन्दू पक्ष की आशंकाओं का ध्यान रखते हुए इस कवायद को अंजाम दिया जाए. एएसआई के अधिकारी और कलेक्टर की मौजूदगी में ही हम रंगरोगन की इजाजत देंगे. इस दरम्यान इमारत को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए. हम रंगरोगन की इजाज़त सिर्फ इस सूरत में देंगे कि इस पूरी कवायद की वीडियोग्राफी हो. हम हिंदू पक्ष की आपत्ति को समझते हैं. अदालत आपकी चिंताओ को ध्यान में रखते हुए आदेश पास करेगी.

रंगरोगन की आड़ में हिन्दू प्रतीक चिन्हों को बिगाड़ने की साजिश

हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि हमें मस्जिद कमेटी की मांग पर सख्त एतराज है. विष्णु शंकर जैन ने कहा, इमारत के अंदर रंगरोगन की आड़ में वो वहां मौजूद हिन्दू कलाकृतियों को बिगाड़ना चाहते हैं. कोर्ट ने कहा, आपको अगर रंगरोगन करवाना है तो आप ASI को मस्जिद में अंदर आने दीजिए. मस्जिद कमेटी के वकील ने कहा, हमने उन्हें एंट्री से नहीं रोका है. रंगरोगन के साथ लाइट, झालर भी मस्जिद में लगवानी है. इस पर हाईकोर्ट ने एएसआई से कहा, आप अपना एक अधिकारी वहां नियुक्त कर दीजिए, जिसकी निगरानी में ये सब काम मस्जिद में हो.

क्यों लिखित अर्जी एएसआई को नहीं दी

कोर्ट ने ASI से पूछा  कि क्या आपको अगर मस्जिद कमेटी की लिखित में अर्जी मिली है तो आपने क्या कार्रवाई की ?आप एक अधिकारी का नाम बताइए, जो निगरानी कर सके। हिंदू पक्ष ने मस्जिद कमेटी की मांग का विरोध किया . मस्जिद कमेटी के वकील ने बताया कि हमने ASI को अपनी अर्जी दी थी लेकिन उसने अभी तक रंगरोगन की इजाजत के बारे में कोई फैसला नहीं लिया, इसलिए हमें कोर्ट आना पड़ा.

मस्जिद कमेटी के एएसआई पर आरोप

मस्जिद कमेटी के वकील नकवी ने कहा कि भारतीय पुरातत्व विभाग ने कभी शाही मस्जिद में रंगरोगन नहीं करवाया. इस बारे में चूंकि मामला लंबित था, इसलिए रंगरोगन के लिए हमने स्थानीय प्रशासन को सूचित किया. प्रशासन ने हमसे कहा कि हमें इसके लिए पुरातत्व विभाग की इजाज़त लेनी होगी.कोर्ट ने मस्जिद कमेटी के रवैये पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर आप ASI की टीम को मस्जिद के अंदर ही नहीं घुसने देंगे तो कैसे चलेगा. पुताई का काम तो ASI को ही करवाना है.

जामा मस्जिद एएसआई संरक्षित स्मारक

उच्च न्यायालय ने मस्जिद कमेटी के वकील से कहा कि ये ASI संरक्षित स्मारक है. सिर्फ एएसआई के जरिये ही मस्जिद के अंदर कोई काम हो सकता है. मस्जिद कमेटी के वकील की ओर से दलील दी गई थी कि उसका ASI के साथ समझौता हुआ था. इसके मुताबिक मस्जिद की रंगाई पुताई और रखरखाव की जिम्मेदारी मस्जिद कमेटी संभालेगी. वहीं एएसआई के वकील ने दलील दी कि मस्जिद कमेटी के लोग हमारी मस्जिद में एंट्री को रोक रहे हैं.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!