जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को वुलर व्यूपॉइंट के पास सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में दो सैनिकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. दुर्घटना के बाद घायल सैनिकों को बांदीपोरा के जिला अस्पताल लाया गया. ताजा जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल बांदीपोरा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ मसरत इकबाल वानी ने बताया कि, ‘5 घायलों को यहां लाया गया था, जिनमें से 2 को मृत लाया गया, 3 घायलों की हालत गंभीर थी, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर रेफर कर कि गया है.’
रविवार को भी जीरो विजिबिलिटी के आसार
मौसम विभाग की चेतावनी के हिसाब से जबतक बेहद जरूरी काम न हो घर से बाहर न निकलने की एडवायजरी जारी की गई है. खासतौर पर रविवार को सड़क और हवाई सेवाएं बाधित हो सकती हैं. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले चौबीस घंटे लोगों को एक्स्ट्रा सावधानी बरतने और प्रतिकूल मौसमी स्थितियों के बीच अनावश्यक यात्रा से बचने को कहा है.