अनुपम खेर ने केजरीवाल की हार का कश्मीरी पंडितों से जोड़ा कनेक्शन, कही ये बड़ी बात

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा को बड़ी जीत हासिल हुई. दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को नकार दिया. केजरीवाल को दिल्ली विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा. उनका मुकाबला भाजपा के प्रवेश वर्मा से था, जिन्हें भारी मतों से जीत हासिल हुई. राजधानी दिल्ली में 27 साल के बाद भारतीय जनता पार्टी का कमल खिला. अब केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की हार पर बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर का रिएक्शन सामने आया है.

अनुपम खेर ने किया ट्वीट

चुनाव नतीजों में आम आदमी पार्टी की शिकस्त पर अनुपम खेर ने निशाना साधा है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को मिली हार पर तीखा प्रहार किया. अनुपम खेर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘वैसे तो किसी को भी पीड़ा पहुंचाना ठीक नहीं. लेकिन जिनके साथ गहरा अन्याय हुआ हो, उन पर हंसना, उनकी पीड़ा का मजाक उड़ाना, उनकी आत्मा को दुख पहुंचाना, ये इंसानियत की सभी हदों को पार करना होता है. और फिर उस दुखी आत्मा से न चाहते हुए भी एक आह निकलती है. और वही आह आगे जाकर एक श्राप का रूप धारण करती है.’

अपने ट्वीट में अनुपम खेर ने केजरीवाल की पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्हें दिल्ली विधानसभा में खड़े होकर हंसते देखा जा सकता है. एक्टर ने आगे लिखा, ‘इस तस्वीर के लोगों के साथ शायद ऐसा ही हुआ है. ये विधि का विधान है. जिस दिन दिल्ली की विधानसभा में इन लोगों के ठहाके लगे थे, उस दिन लाखों कश्मीरी पंडितों ने खून के और बेबसी के आंसू बहाए थे.’

अरविंद केजरीवाल को 25999 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी के प्रवेश वर्मा को 30088 वोट मिले. उन्होंने केजरीवाल को 4089 वोटों से हराया और नई दिल्ली विधानसभा सीट को अपने नाम कर लिया. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के संदीप दीक्षित रहे. उन्हें 4568 वोट हासिल हुए.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

आगरा से पकड़े गए ISI के 2 एजेंट, पाक खुफिया एजेंसी को भेज रहे थे अहम जानकारियां

UP एटीएस ने आगरा से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री फिरोजाबाद के...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!