कानपुर के गुजैनी रामगोपाल चौराहे पर सोमवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का बुलडोजर गरजा. गुजैनी थाना क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान चलाकर सड़कों में से अवैध कब्जों को हटाया. राम गोपाल चौराहा से लेकर सिंह तिराहे तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. इस दौरान 24 से अधिक अतिक्रमण तोड़े गए.
.
बताया जा रहा है कि लगातार बढ़ रहा था अतिक्रमण, सड़क किनारे लोगों ने अवैध तरीके से निर्माण कर लिया था. कई शिकायतों के बाद भी अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा था. बता दें, नगर निगम द्वारा बीते कई दिनों से शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है. महापौर प्रमिला पांडे ने खुद सड़कों पर उतरकर कई इलाकों में अभियान का नेतृत्व कर रही हैं.