संभल हिंसा में एक और महिला ‘पत्थरबाज’ गिरफ्तार, पुलिस पर बरसा रही थी ईंटें

UP के संभल में हुई हिंसा के मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है. हिंसा के दौरान एक मकान की छत से पत्थरबाजी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला का नाम जिकरा है, पत्थरबाजी करते हुए उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिकरा हिंदुपुरा खेड़ा की निवासी है, जिसे बीते दिन नखासा थाना पुलिस ने पकड़ा है.

दरअसल, हिंसा के दौरान जहां पुलिसकर्मी दंगाइयों का सामना कर रहे थे और उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ घरों की छतों से महिलाएं तक पुलिस पर पथराव कर रहीं थी. इस पथराव की वजह से कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे. अब धीरे-धीरे सभी दंगाई और पत्थरबाज पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के दौरान जिस इलाके में SP केके विश्नोई पर गोली  चली थी, उसी इलाके में छत से पुलिस पर पत्थरबाजी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था. गोलीबारी में एसपी, सीओ अनुज चौधरी आदि घायल हुए थे. फिलहाल, हिंसा मामले में पत्थरबाजी करने वाली तीन महिलाओं को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल  भेज चुकी है.

इससें पहले संभल हिंसा के दौरान सीओ अनुज चौधरी पर गोली चलाने वाला आरोपी सलीम गिरफ्तार हुआ था. हिंसा के बाद से वह दिल्ली के सीलमपुर एरिया में छिपा हुआ था. आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. उसपर 7 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं जिसमें हत्या के प्रयास और लूट गोकशी के मामले शामिल हैं. हिंसा के सीसीटीवी फुटेज में भी आरोपी सलीम दिखा था.

24 नवंबर को हुई संभल हिंसा के दौरान हिंदूपुर खेड़ा में एसपी केके विश्नोई पर गोली चलाने के आरोपी तिल्लन को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तिल्लन के दिल्ली के लक्ष्मीनगर और जहांगीरपुरी में होने की लोकेशन मिली थी. लगातार ट्रैकिंग के बाद पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

बता दें कि 24 नवंबर को संभल जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान ये हिंसा भड़की थी. इस दौरान कई घंटों तक संभल में दंगाइयों ने पथराव और आगजनी की थी. इस दौरान पुलिस पर गोलियां भी चली थी. हिंसा में 4 लोग मारे गए थे तो कई पुलिसकर्मी गंभीर घायल हुए थे. पुलिस अधिकारी तक के पैर में गोली लगी थी. फिलहाल, संभल हिंसा को लेकर पुलिस लगातार एक्शन कर रही है और मामले में गिरफ्तारियां जारी हैं.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!