कानपुर विश्व बैंक इलाके मे नगर निगम टीम के खिलाफ फूटा गुस्सा, पार्क में धर्मशाला बनाए जाने का विरोध

कानपुर के विश्व बैंक इलाके मे नगर निगम की टीम के खिलाफ क्षेत्रीय लोगों का फूटा गुस्सा एकत्रित होकर नारेबाजी कर नगर निगम टीम का किया विरोध दरअसल कानपुर दक्षिण के विश्व बैंक ई ब्लॉक इलाके में पार्क के सुंदरीकरण होने के बाद भी नगर निगम की टीम पार्क में धर्मशाला बनाने के लिए कब्जा लेने पहुंची थी.

इसकी जानकारी होने के बाद क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय लोग पार्क में इकट्ठा होकर हंगामा शुरू कर दिया और नगर निगम टीम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस दौरान क्षेत्र में रहने वाली पूर्व पार्षद आशा सिंह को जब जानकारी लगी तो वह भी मौके पर क्षेत्रीय लोगों के साथ खड़ी होकर नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया है. आशा सिंह ने बताया कि उनके वार्ड में पहले से ही एक धर्मशाला बना हुआ है नगर निगम का यह नियम है कि एक वार्ड में एक ही धर्मशाला बनाया जाएगा.

इसके बावजूद भी नगर निगम की टीम सुंदरीकरण हुए पार्क का कब्जा लेने आ पहुंची. यदि पार्क में धर्मशाला बनेगा तो सैकड़ो की संख्या में लगाए गए हरे भरे पेड़ व घास पूरी तरीके से नष्ट हो जाएगी और लोगों के टहलने का आसपास कोई भी पार्क नहीं बचेगा बल्कि विश्व बैंक इलाके में नगर निगम की जगह खाली पड़ी हुई है. इसके बावजूद भी सुंदरीकरण हुए पार्क में वह धर्मशाला बनाने के लिए पहुंचे हैं. उनका कहना है कि यदि नगर निगम इस पार्क में धर्मशाला बनाएगी तो उनका क्षेत्रीय लोगों के साथ विरोध करेंगे.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!