पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के लोगों का प्यार-विश्वास हम सभी पर कर्ज है. दिल्ली की डबल इंजन सरकार दिल्ली का तेजी से विकास करके दिखाएगी. ये विजय ऐतिहासिक है. दिल्ली के लोगों ने ‘आप-दा’ को बाहर कर दिया. दिल्ली का जनादेश आ गया है. आज अहंकार, अराजकता की हार हुई है. दिल्लीवालों को ‘आप-दा’ से मुक्ति का सुकून है. दिल्ली की असली मालिक जनता ही है, ये साफ हो गया है. जिन्हें मालिक होने का घमंड था, उनका हकीकत से सामना हो गया है. जनादेश से ये भी साफ है कि राजनीति में शॉर्टकल के लिए झूठ औऱ फरेब के लिए कोई जगह नहीं है. मुझे दिल्ली की जनता ने कभी निराश नहीं किया. 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की जनता ने बीजेपी को सभी सात सीटों पर जीत दिलाई.
दिल्ली में मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत यमुना मैया के जयकारे से की. उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली से अपील की थी कि 21वीं सदी में बीजेपी को सेवा का अवसर दीजिए. दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने के लिए भाजपा को मौका दीजिए. मैं मोदी की गारंटी पर भरोसा करने के लिए दिल्लीवासियों को सिर झुकाकर नमन करता हूं. दिल्ली ने दिल खोलकर हमें प्यार दिया.
जनादेश से कट्टर बेईमान नेता को मुंहतोड़ जवाब मिला
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि पहले राजनीति होती थी कि लोकलुभावन भाषण दो, और बाद में भूल जाओ लेकिन पीएम मोदी राजनीति में बदलाव लाए. जो कहा था वो किया, जो नहीं कहा, वो भी कर दिखाया. लोगों की जुबान पर ये बात चढ़ी की मोदी की गारंटी ही गारंटी पूरी होने की गारंटी है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव कट्टर बेईमान नेता और कट्टर बेईमान पार्टी को संदेश देने वाला है. जिसने कहा था कि हम कूड़ा खत्म कर देंगे, उन्होंने घर-घर के सामने कूड़े के ढेर लगा दिए., जो शिक्षा के नाम पर लोगों को छलते थे उन्होंने दिल्ली में दो तिहाई बच्चों को साइंस की पढ़ाई से वंचित रखा, जो अच्छी सड़कों की बात करते थे उन्होंने लोगों के गड्ढों में चलने को मजबूर किया. ऐसी पार्टी को जनता ने घर बिठा दिया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठ बोलने की फैक्ट्री है, ये ‘आप-दा’ करप्शन के नए-नए तरीके निकालने वाली पार्टी है. जो कट्टर ईमानदार बोलते थे वो कट्टर भ्रष्टाचारी निकले. इनके नेता जेल की हवा खाकर आए हैं. जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जीरो का जीरो है.
दिल्ली के दिल में पीएम मोदी बसते हैंः जेपी नड्डा
बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को जीत का श्रेय दिया. साथ ही दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त किया. साथ ही कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने अथक मेहनत की. इसके चलते हमने इतिहास रच दिया है, साथ ही कहा कि जनता ने पहले लोकसभा चुनाव में सभी सातों सीटों पर जीत दिलाई. इसके बाद विधानसभा चुनाव में 48 सीटें हमारी झोली में डाल दीं. उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि दिल्ली के दिल में पीएम मोदी बसते हैं.
जहां एनडीए है वहां सुशासन हैः पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की युवा पीढ़ी 21वीं सदी में पहली बार दिल्ली में बीजेपी का पूर्ण शासन देखेगी. बीजेपी की डबल इंजन सरकार के लिए देश में कितना भरोसा है. ये नतीजों से पता चल रहा है. हमने लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा में अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाया. फिर महराष्ट्र में नया रिकॉर्ड बनाया. अब दिल्ली में इतिहास रच दिया. दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं है ये मिनी इंडिया है. मैं दिल्ली में जहां भी गया, वहां गर्व से कहता था कि मैं पूर्वांचल से सांसद हूं. पूर्वांचल के लोगों ने इस रिश्ते को प्यार-विश्वास की नई ताकत दे दी. दिल्ली में धरना-प्रदर्शन की राजनीति औऱ टकराव ने दिल्ली के लोगों का बहुत नुकसान किया है, आज दिल्ली के विकास के सामने से बड़ी रुकावट दिल्लीवालों ने दूर कर दी है. इन ‘आप-दा’ वालों ने झुग्गीवालों को घर देने से रोका, अब दिल्ली ने साफ संदेश दिया है. देश तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण के साथ है. हम पूरी गंभीरता से धरातल पर रहकर काम करेंगे. हम दिल्ली के लोगों की सेवा में दिन-रात एक कर देने वाले लोग हैं. पूरा देश जानता है कि जहां एनडीए है वहां सुशासन है, विकास है, विश्वास है.