कानपुर में सपा में छिड़ी अंदरुनी डिजिटल जंग: विधायक और नगर अध्यक्ष खुलकर आमने-सामने

कानपुर शहर में सपा नगर संगठन और विधायकों के बीच चल रही गुटबाजी ने डिजिटल वार का रूप ले लिया है. सोशल मीडिया पर इन दिनों नगर अध्यक्ष फजल महमूद और कैंट विधायक मोहम्मद हसन रूमी के समर्थकों के बीच जमकर कहासुनी हो रही है. दोनों आमने-सामने आ गए हैं. दरअसल रविवार को मोहम्मद हसन रूमी ने बाबूपुरवा में कूड़ेघर की जगह पर प्रस्तावित सेल्फी प्वाइंट का शिलान्यास किया था. इसके लिए लगे बैनर-होर्डिंग में रूमी की फोटो थी.

फजल महमूद के करीबी मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के नगर अध्यक्ष शादाब आलम ने सोशल मीडिया पर बैनर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की फोटो न होने की सोशल मीडिया पर आपत्ति जताते हुए पार्टी में निष्ठा पर सवाल खड़े किए. इस पर रूमी समर्थक फजल महमूद द्वारा कांग्रेस में रहते हुए सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की अर्थी निकालने की पोस्ट करने लगे. इसके बाद दोनों तरफ से सोशल मीडिया पर वार-पलटवार शुरू हो गया.

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का नहीं करूंगा अपमान बर्दाश्त : फजल नगर अध्यक्ष फजल महमूद ने कहा कि मैं सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहता हूं। कार्यकर्ता ने कैंट विधायक की होर्डिंग में फोटो के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष की फोटो न होने का जायज सवाल उठाया था. मैं स्वयं भी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा. नगर अध्यक्ष होते हुए मैं अपना अपमान झेल सकता हूं लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष का नहीं. क्या सपा के सिंबल के बिना कोई जीत सकता है. व्हाट्सएप ग्रुप पर मेरे नाम से लिखित सामग्री के वायरल स्क्रीन शॉट फर्जी हैं, जिन पर एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी चल रही है. पूरे मामले को सपा प्रदेश अध्यक्ष और नेतृत्व से अवगत करा दिया है.

कांग्रेस में रह प्रतीकात्मक अर्थी यात्रा निकालने वाले ज्ञान न दें : रूमी कैंट विधायक मोहम्मद हसन रूमी ने कहा कि सेल्फी प्वाइंट के शिलान्यास करने का कार्यक्रम था, वहां मैं गया. कार्यकर्ताओं ने बैनर-होर्डिंग लगवाई। नगर निगम से सुंदरीकरण का काम हो रहा है और विकास योजना के कार्यक्रम था, न कि राजनीतिक कार्यक्रम हुआ. फोटो पर तो ध्यान भी नहीं दिया गया. पार्टी और नेता के बिना विधायक, सांसद और अध्यक्ष किसी का कोई वजूद नहीं है. बेमतलब पार्टी को कमजोर करने की साजिश हो रही है. फोटो को लेकर ज्ञान वह लोग दे रहे हैं, जिन्होंने कांग्रेस में रहते हुए सपा संरक्षक नेताजी मुलायम सिंह यादव की प्रतीकात्मक अर्थी यात्रा निकालने का काम किया था.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!