Video: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कानपुर के सभी बाजार दोपहर तक बंद रहे, शुभम को दी श्रद्धांजलि

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के सीमेंट कारोबारी शुभम द्विवेदी की मौत के विरोध में आज कानपुर के सभी थोक-फुटकर बाज़ार बंद रहे. व्यापार मंडल के आह्वान पर आज गुरुवार को शहर के सभी प्रमुख थोक और फुटकर बाजार बंद रहे. बिल्डिंग मैटीरियल की दुकानें और सीमेंट ट्रांसपोर्टेशन शत -प्रतिशत बंद रहे.

मालूम हो कि आचार्यनगर स्थित व्यापार मंडल कार्यालय में हुई पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया था. प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा और कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने बताया कि शुभम द्विवेदी के दाह संस्कार तक कारोबारी दोपहर दो बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे. कानपुर बंद के आह्वान को सभी बाजारों का समर्थन मिला है. नयागंज सराफा, किराना, कलक्टरगंज, जनरलगंज, नौघड़ा, हूलागंज, भूसाटोली, पीरोड, सीसामऊ, काकादेव, गोविंदनगर, किदवईनगर, नेहरूनगर और नवीन मार्केट समेत सभी प्रमुख बाजार बंद रहे.

उत्तर प्रदेश सीमेंट डीलर्स एसोसिएशन की बैठक कोपरगंज स्थित कार्यालय में हुई. एसोसिएशन के अध्यक्ष निखिलेश दुबे और प्रांतीय महामंत्री नवीन डारोलिया ने बताया कि बुधवार को शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी गई. लोकल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने भी सीमेंट की लदान और ढुलाई न करने का निर्णय लिया है.

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!