कन्नौज में नाबालिग से रेप के आरोपी सपा नेता नवाब सिंह की जेल बदल दी गई है. सुबह 5:00 बजे 10 गाड़ियों का काफिला जिला जेल पहुंचा. CO सिटी कमलेश कुमार और गुरसहायगंज कोतवाल आलोक दुबे के साथ एक बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे.
नवाब सिंह को बांदा और उसके भाई गैंगस्टर नीलू यादव को कौशांबी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. बताया जा रहा है नवाब सिंह से दिन भर में 60 से 70 लोग मिलने आते थे.
कुछ दिन पहले जेल में एक वकील से नवाब सिंह के समर्थकों ने मारपीट की थी. इसके बाद CO से SP ने जांच करवाई. CO की रिपोर्ट में मामला सही पाया गया. इसके बाद यह कार्रवाई की गई. जेल प्रशासन सुरक्षा कारणों का हवाला दिया.
मालूम हो कि नवाब सिंह सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं. वह डिंपल यादव के सांसद प्रतिनिधि भी रह चुके हैं.