‘सपा सरकार में भी जब कुंभ हुआ था, तो गंगा में डुबकी लगाई थी. हम लोग लगातार सीखते रहते हैं लेकिन, इस बार तो हमें भाजपा से नया सीखने को मिला कि कपड़े पहनकर भी नहाया जा सकता है. महाकुंभ में VIP ट्रीटमेंट चल रहा है, आम आदमी सिर्फ पैदल चल रहा है.
BJP वाले खुद को इतना ज्ञानी समझते हैं, जैसे जो करते हैं, वो सही रहता है. ये कहते हैं कुंभ में हमने 100 करोड़ लोगों की व्यवस्था की है जब इतनी व्यवस्था हो, तो इतने लोगों की जान कैसे जा सकती है.’
ये बातें रविवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कानपुर में कहीं. दरअसल, वो पूर्व सपा विधायक सतीश निगम की बेटी की शादी में शामिल होने आए हैं. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की.
सरकार नहाने वालों के आंकड़े भी छिपा रही
अखिलेश ने कहा- भाजपा ने पॉलिटिकल इमेज चमकाने के लिए प्रचार तो खूब किया, लेकिन व्यवस्था नहीं कर पा रही. ये सिर्फ भाजपा का महाआयोजन बनकर रह गया है. सरकार ने महाकुंभ से ज्यादा बजट अपने प्रचार में खर्च किया है. भाजपा के लोग अपने आप से ही बता दे रहे हैं कि 144 साल बाद महाकुंभ आयोजित हो रहा है. कुंभ में अब तक 60 करोड़ से ज्यादा लोग डुबकी लगा चुके हैं, लेकिन सरकार नहाने वालों के आंकड़े भी छिपा रही है.
भाजपा सलाह देने पर FIR करा देती
मेरे सूत्र बताते हैं कि अभी तक 60 करोड़ से ज्यादा स्नान कर चुके हैं. सरकार आंकड़े छिपा रही है. कहीं ढंग से जांच हो गई, जो इनकी पोल खुल जाएगी. सरकार की कमी ये भी है कि इनको किसी ने सलाह दे दी, तो ये पुलिस को आगे कर उस पर FIR करा देते हैं.
गंगा नहाया, लेकिन कभी प्रचार नहीं किया
सरकार ने कागजों में खूब बजट बढ़ाया है लेकिन, हकीकत ये है कि बजट खर्च भी नहीं कर पा रहे. समाजवादी पार्टी के लोग गंगा में हमेशा से स्नान करते रहे, लेकिन कभी प्रचार नहीं किया. खुद को डबल इंजन की सरकार कहते हैं, लेकिन डबल ब्लंडर कर रही है. सिर्फ VIP के लिए व्यवस्था की. लेकिन आम लोगों के लिए कुंभ में कोई व्यवस्था नहीं.
भाजपा में जमकर करप्शन हो रहा
फतेहपुर जिलाध्यक्ष पर 50 लाख रुपए पैसा लेने के आरोपों पर अखिलेश ने कहा- भाजपा में करप्शन चरम पर है. हर चीज के लिए पैसा मांगा जा रहा है. कुछ लोग तो ऐसे हैं जो लखनऊ में बैठे हैं, लेकिन हाथ की सफाई ऐसी है कि पकड़े भी नहीं जा रहे हैं. विकास के लिए जारी बजट में जमकर लूटपाट हो रही है. प्रधानमंत्री के जाते ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे धंस गया.
भाजपा 2027 में ही शून्य हो जाएगी
अखिलेश ने कहा- कानपुर में बह रही गंगा अरबों खर्च होने के बाद भी मैली है. भाजपा के लोगों ने नालों पर सेल्फी प्वाइंट बनाया था. गंगा तो साफ नहीं हुईं, लेकिन बजट साफ हो गया। 2047 तक सपा नहीं भाजपा 2027 में ही शून्य हो जाएगी. केशव प्रसाद मौर्या जीरो हैं.
मिल्कीपुर की जीत अयोध्या का बदला नहीं हो सकती
अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा-भाजपाई कह रहे हैं कि मिल्कीपुर जीतकर अयोध्या का बदला ले लिया. जीत अयोध्या का बदला नहीं हो सकती है. पुलिस को चुनाव जीतने के लिए उतार दिया गया था.