मुंबई एयरपोर्ट पर फिसल गया एयर इंडिया का विमान, फट गए टायर; इंजन को भी नुकसान

कोच्चि से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट सोमवार सुबह लैंडिंग के दौरान फिसल गई. मुंबई में भारी बारिश के कारण यह स्थिति पैदा हुई और लैंडिंग के दौरान विमान थोड़ा फिसल गया. इसके चलते विमान रनवे से बाहर निकल गया और उसके तीन टायर फट गए। शुरुआती जांच में पता चला है कि खराब मौसम के कारण ही यह हादसा हुआ और मौके पर फिसलन की स्थिति थी. सूत्रों का कहना है कि लैंडिंग के दौरान तीन टायर फट गए और एयरक्राफ्ट के इंजन को भी नुकसान होने की आशंका है. हालांकि लैंडिंग पूरी तरह से सुरक्षित रही. यात्री और क्रू मेंबर्स पूरी तरह सुरक्षित रहे.

इस मामले में एयर इंडिया की ओर से भी बयान जारी किया गया है. एयरलाइन कंपनी ने बताया, ’21 जुलाई, 2025 को कोच्चि से उड़ान भरकर मुंबई आने वाली फ्लाइट AI2744 लैंडिंग के दौरान फिसल गई. इसका कारण भारी वर्षा के कारण हुई फिसलन थी। एयरक्राफ्ट की लैंडिंग सुरक्षित गेट पर हुई. सभी यात्री और क्रू मेंबर्स आसानी से उतरे। फिलहाल एयरक्राफ्ट को चेकिंग के लिए हवाई यात्रा से दूर कर दिया गया है. यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.’ इस घटना के कारण एयरपोर्ट पर कुछ देर तक चहल पहल बनी रही. एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम को भी बुलाया गया था.

छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 9:27 बजे हुई। रनवे पर हुई इस घटना के तुरंत बाद ही इमरजेंसी टीम ऐक्टिव हो गई थी और हालात को संभाल लिया गया. सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सेफ हैं। एयरपोर्ट रनवे को थोड़ा सा नुकसान पहुंचा है. ऐसे में दूसरे रनवे को तत्काल ऐक्टिवेट किया गया है. बता दें कि मुंबई एयरपोर्ट का 09/27 प्रमुख रनवे है. अब उसके स्थान पर 14/32 को ऐक्टिव किया गया है. फिलहाल विमान को उड़ान सेवाओं से दूर किया गया है और उसकी चेकिंग की जा रही है. पूरी जांच होने के बाद ही उसे वापस लाया जाएगा.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!