वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में तूफानी शतक लगाया है. इसके बाद देश और दुनिया में उन्हीं की चर्चा हो रही है. सिर्फ इतना ही नहीं, अब तो वैभव सूर्यवंशी की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से होने लगी है. वैभव के पूर्व साथी और बिहार क्रिकेट टीम के कप्तान आशुतोष अमन ने कुछ ऐसा ही कहा है. उन्होंने कहाकि वैभव सूर्यवंशी का बिहार क्रिकेट पर वही प्रभाव होगा जो महेंद्र सिंह धोनी का झारखंड क्रिकेट पर रहा है. 38 साल के आशुतोष ने कहाकि इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सनसनीखेज शतक से बिहार का नाम क्रिकेट की दुनिया में रोशन कर दिया है. साथ ही उन्होंने वैभव के रणजी डेब्यू की कहानी भी सुनाई है.
बताया भावुक करने वाला पल: अमन ने यह माना कि वैभव सूर्यवंशी को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलते देखना बेहद भावुक करने वाला था. उन्होंने कहाकि वैभव को इस तरह से छक्के मारता देखना यादगार अनुभव रहा. उन्होंने कहाकि अब समस्तीपुर के बारे में सभी लोग जानने लगे हैं. अमन ने कहाकि हम बिहारियों के डीएनए में है कि हम किसी से डरते नहीं हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अमन ने कहाकि वैभव ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत शार्दूल ठाकुर को छक्का जड़कर की. इसके बाद राशिद खान जैसे गेंदबाज पर छक्का जड़कर उन्होंने शतक पूरा कर लिया.
अमन ने बताई वैभव के डेब्यू की कहानी: जब वैभव ने जनवरी 2024 में मुंबई के खिलाफ बिहार की तरफ से डेब्यू किया था तो अमन ही बिहार क्रिकेट टीम के कप्तान थे। अमन बताते हैं कि रेड बॉल क्रिकेट में डेब्यू के दौरान वैभव काफी ज्यादा नर्वस थे. उस पारी में वैभव ने 19 रन बनाए थे. अमन ने बताया कि उस दौरान मैं वैभव को लेकर बहुत ज्यादा नर्वस था। चयनकर्ता और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी चाहते थे कि वैभव वह मैच खेले लेकिन मैं उसे देखता था और डरता था कि कहीं उसे चोट न लग जाए. उसने अपनी पहली पारी में मात्र 19 रन ही बनाए, लेकिन मैंने ड्रेसिंग रूम में कह दिया था कि बिहार को अपना अगला क्रिकेट सुपर स्टार मिल गया.