गुजरात पहुंचकर राहुल गांधी ने आखिर बता ही दिया कि कांग्रेस सत्ता में क्यों नहीं आ रही?

राजनीति कितनी भी कटु और चुनौतीपूर्ण हो लेकिन कई बार नेताओं की जुबान पर सच्चाई आ जाती है. अब ताजा उदाहरण राहुल गांधी के एक बयान का है. वे अहमदाबाद पहुंचे थे और उन्होंने एक बात ऐसी बोली जिसपर चर्चा शुरू हो गई. उन्होंने गुजरात में कांग्रेस की स्थिति पर खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने स्वीकार किया कि बीते 30 वर्षों से कांग्रेस सत्ता से बाहर है और इसका कारण पार्टी की अपनी कमजोरियां हैं. उन्होंने कहा कि हर बार गुजरात में चुनावों की चर्चा होती है. 2007, 2012, 2017, 2022 और 2027 लेकिन सवाल सिर्फ चुनाव जीतने का नहीं है. गुजरात की जनता हमें तभी सत्ता में लाएगी जब हम अपनी जिम्मेदारी सही से निभाएंगे.

गुजरात कांग्रेस में दो तरह के लोग

उन्होंने आगे कहा, गुजरात कांग्रेस में दो तरह के लोग हैं. एक वो हैं, जो जनता के साथ खड़े हैं. जिसके दिल में कांग्रेस की विचारधारा है. राहुल ने कहा, दूसरा वो हैं, जो जनता से दूर हैं. कटे हुए हैं और उसमें से आधे बीजेपी से मिले हैं. जब तक हमने इन दो को अलग नहीं किया, तब तक गुजरात की जनता हम पर विश्वास नहीं कर सकती है.

’10, 15, 20, 30 लोगों को निकाल देना चाहिए…’

उन्होंने कहा, अगर हमें सख्त कार्रवाई करनी पड़ी. 10, 15, 20, 30 लोगों को निकालना पड़ा तो निकाल देना चाहिए. बीजेपी के लिए अंदर से काम कर रहे हो. चलो जाकर बाहर से काम करो. तुम्हारी वहां जगह नहीं बनेगी. वो तुमको बाहर फेंक देंगे. राहुल ने कहा, मैंने कल वरिष्ठ नेताओं, जिला और ब्लॉक अध्यक्षों से मुलाकात की. मेरा लक्ष्य था- आपके दिल की बातें जानना और समझना इस बातचीत में संगठन, गुजरात की राजनीति और यहां की सरकार के कामकाज से जुड़ी बहुत सी बातें सामने आईं. लेकिन मैं यहां सिर्फ कांग्रेस पार्टी के लिए नहीं आया हूं, बल्कि प्रदेश के युवाओं, किसानों, महिलाओं और छोटे व्यापारियों के लिए आया हूं.

आत्मविश्लेषण करने की नसीहत दी..

असल में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को आत्मविश्लेषण करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि गुजरात आगे बढ़ना चाहता है लेकिन वह फंसा हुआ महसूस करता है. और मैं साफ कहूं तो गुजरात कांग्रेस भी उसे रास्ता नहीं दिखा पा रही है. मैं यह बिना किसी शर्म और डर के कह रहा हूं कि हमारी पार्टी के नेता प्रदेश अध्यक्ष और खुद मैं भी गुजरात की जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं.

महात्मा गांधी का भी जिक्र किया..

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी का भी जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस को आजादी दिलाने में गुजरात की अहम भूमिका थी. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस को ब्रिटिश हुकूमत का सामना करना पड़ा तब हमें नेतृत्व की तलाश थी. वह नेतृत्व हमें दक्षिण अफ्रीका से नहीं बल्कि गुजरात से मिला. गांधीजी ने हमें संघर्ष करने सोचने और आगे बढ़ने की राह दिखाई. राहुल ने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस को भविष्य में सत्ता में आना है तो उसे गुजरात से ही सीखना होगा.

केवल चुनावी रणनीति पर ध्यान न दें..

इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि वे केवल चुनावी रणनीति पर ध्यान न दें बल्कि जनता की समस्याओं का समाधान करें. उन्होंने आश्वासन दिया कि जिस दिन कांग्रेस अपनी जिम्मेदारी निभाएगी जनता खुद उसे समर्थन देगी. वैसे तो राहुल गांधी का ये बयान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जोश भरने के लिए ही था लेकिन अब देखना होगा कि गुजरात में कांग्रेस के कार्यकर्त्ता इसको कैसे लेते हैं और संगठन किस दिशा में जाता है.

Hot this week

आगरा से पकड़े गए ISI के 2 एजेंट, पाक खुफिया एजेंसी को भेज रहे थे अहम जानकारियां

UP एटीएस ने आगरा से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री फिरोजाबाद के...

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!