भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच केंद्र सरकार ने बुधवार को भारतीय सेना के खिलाफ असत्यापित दावे करने के आरोप में चीनी सरकार के माउथपीस ग्लोबल टाइम्स के एक्स हैंडल को ब्लॉक कर दिया है.
ग्लोबल टाइम्स का अकाउंट ब्लॉक करने से पहले भारत ने उसे चेताया भी था कि वो झूठी और भ्रामक खबरें न चलाए बल्कि पूरी तरह जांच-परख के बाद ही खबरें प्रकाशित करे. दरअसल, भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चीन का अखबार भ्रामक खबरें चला रहा था.
इसे लेकर चीन स्थित भारतीय दूतावास ने एक एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, ‘डियर ग्लोबल टाइम्स, हम आपको सलाह देते हैं कि इस तरह की गलत सूचना फैलाने से पहले तथ्यों की जांच करें और अपने सूत्रों की विश्वसनीयता की पुष्टि करें.’
दूतावास की तरफ से आगे कहा गया, ‘ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में कई पाकिस्तान समर्थक एक्स हैंडल आधारहीन दावे कर रहे हैं जो जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. जब मीडिया आउटलेट बिना स्रोतों की जांच किए ऐसी जानकारियां साझा करते हैं तो यह जिम्मेदारी और पत्रकारिता की नैतिकता में गंभीर चूक को दिखाता है.’
ग्लोबल टाइम्स ने पाकिस्तानी वायु सेना के झूठे दावों के आधार पर खबर चलाई थी.