अमूल और मदर डेयरी के बाद अब पराग ने बढ़ाई दूध की कीमतें, आज से हुआ एक रूपया महंगा

देशभर में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. अमूल और मदर डेयरी के बाद अब उत्तर प्रदेश की प्रमुख दुग्ध आपूर्ति संस्था लखनऊ दुग्ध संघ (पराग) ने भी अपने दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है. यह नई दरें शनिवार से लागू कर दी गई हैं.

लखनऊ दुग्ध संघ के महाप्रबंधक विकास बालियान ने बताया कि दूध के उत्पादन, संग्रहण और वितरण की लागत में बढ़ोतरी के कारण यह कदम उठाना पड़ा. अब फुल क्रीम दूध का एक लीटर पैक 68 रुपये से बढ़ाकर 69 रुपये कर दिया गया है, जबकि आधा लीटर का पैक 34 रुपये से बढ़ाकर 35 रुपये में मिल रहा है.

सभी तरह का दूध हुआ महंगा

इसी तरह टोंड मिल्क की एक लीटर की कीमत 56 रुपये से बढ़ाकर 57 रुपये और आधा लीटर 28 से 29 रुपये कर दी गई है. स्टैंडर्ड दूध की कीमतें भी बढ़ाई गई हैं.आधा लीटर स्टैंडर्ड दूध अब 31 की बजाय 32 रुपये में मिलेगा. वहीं 5 लीटर वाले पैक की कीमत 280 रुपये से बढ़ाकर 290 रुपये कर दी गई है.

इससे पहले अमूल और मदर डेयरी ने भी अपने दूध उत्पादों की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की थी, जिसका असर अब उत्तर भारत के राज्यों में दिखाई दे रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले समय में दूध से बने अन्य उत्पादों जैसे दही, पनीर और घी की कीमतों में भी वृद्धि हो सकती है. यह आम उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त बोझ डाल सकता है.

Hot this week

महिला क्रिकेट को बढ़ावा, हरिद्वार में ट्रॉफी 11 जून से

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड (सीएयू) 11 जून से वूमेन्स...

उत्तराखंड क्रिकेट को नई रफ्तार देने जुटे बलूनी-वर्मा

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम...

असली UPCA कौन? मैदान से बोर्डरूम तक घमासान शुरू

कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) में इन दिनों...

Topics

महिला क्रिकेट को बढ़ावा, हरिद्वार में ट्रॉफी 11 जून से

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड (सीएयू) 11 जून से वूमेन्स...

उत्तराखंड क्रिकेट को नई रफ्तार देने जुटे बलूनी-वर्मा

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम...

असली UPCA कौन? मैदान से बोर्डरूम तक घमासान शुरू

कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) में इन दिनों...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!