कानपुर IIT छात्रा से रेप के आरोपी ACP मोहसिन खान सस्पेंड, 3 महीने बाद हुई कार्रवाई

कानपुर IIT की पीएचडी स्कॉलर से रेप के आरोपी ACP मोहसिन खान को सस्पेंड कर दिया गया है. तीन महीने पहले 12 दिसंबर, 2024 को IIT छात्रा ने कल्याणपुर थाने में ACP मोहसिन के खिलाफ केस दर्ज कराया था. तब से आरोपी डीजीपी मुख्यालय से अटैच थे.

7 दिन पहले पीड़ित ने DGP को लिखा था लेटर

7 दिन पहले पीड़ित ने DGP प्रशांत कुमार को लेटर लिखा था. इसमें लिखा था- आरोपी खाकी वर्दी वाला है. इस वजह से उसकी अरेस्टिंग नहीं की गई. उसके खिलाफ कोई विभागीय एक्शन नहीं लिया गया है. उसने हाईकोर्ट से अरेस्टिंग और चार्जशीट पर स्टे ले लिया. छात्रा बोली थी कि मैं अंतिम दम तक लड़ाई जारी रखूंगी. आरोपी को सजा दिलाकर रहूंगी. आरोपी ACP की वजह से मेरा करियर ही नहीं प्रभावित हुआ, बल्कि मुझे मानसिक अवसाद से गुजरना पड़ रहा है. 20 मार्च को सुनवाई है. मैं अपना पक्ष मजबूती से रखूंगी, ताकि अरेस्टिंग और चार्जशीट पर स्टे को खारिज कराया जा सके.

20 मार्च को होगी सुनवायी

12 दिसंबर को FIR होने के बाद पीड़ित छात्रा को मेडिकल के लिए ले जाया गया था. अब भी DGP मुख्यालय से अटैच रहेंगे सस्पेंड होने के बाद भी मोहसिन खान DGP मुख्यालय लखनऊ से अटैच रहेंगे. सस्पेंशन का लेटर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में भेजा जाएगा. इसके बाद विभागीय जांच शुरू होगी, जिसके बाद दंड तय किया जाएगा. 20 मार्च को हाईकोर्ट तय करेगी विवेचना होगी कि नहीं मोहसिन खान विवेचना पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट से स्टे ले आए थे  जिसमें सुनवाई की तारीख 20 मार्च लगी है. अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इस डेट पर हाईकोर्ट कुछ फैसला सुना सकती है. इन तथ्यों और सबूतों पर मिला था अरेस्टिंग स्टे ACP ने 16 दिसंबर को हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. उन्होंने गिरफ्तारी पर रोक लगाने और FIR रद्द करने की मांग की थी.

ACP का केस जेल में बंद पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी के वकील इरफानउल्लाह और विक्रम सिंह लड़ रहे थे. वकील ने हाईकोर्ट में ACP का पक्ष रखते हुए कहा था- 1 साल पहले मोहसिन ने पत्नी को तलाक का नोटिस भिजवाया था. मामला अभी कोर्ट में है। इसके साथ ही कोर्ट मैरिज से जुड़ा एक डॉक्यूमेंट पेश किया. इसमें छात्रा की वेस्ट बंगाल निवासी साइंटिस्ट के साथ शादी होने का दावा किया गया. इसमें मैरिज से जुड़े फॉर्म में छात्रा के हस्ताक्षर भी हैं. हालांकि, मैरिज रजिस्ट्रेशन का कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके. इन्हीं सब तथ्यों को देखते हुए हाईकोर्ट ने ACP मोहसिन की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी.

मामले की जांच कर रही SIT कलक्टरगंज ACP रहे मोहसिन खान पर छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कल्याणपुर थाने में 12 दिसंबर, 2024 को FIR दर्ज कराई थी. इसके बाद तत्काल प्रभाव से ACP को पुलिस हेडक्वार्टर अटैच कर दिया गया. मामले की जांच DCP साउथ अंकिता शर्मा की निगरानी में SIT कर रही है.

मेडिकल कराने के लिए पीड़िता को अस्पताल लेकर पहुंची थी पुलिस

छात्रा बोली- मुझे झूठे केस में फंसाने की कोशिश हो रही पीड़ित छात्रा का कहना है कि पुलिस मेरे मामले में कोई अपडेट नहीं दे रही है. मुझ पर शादीशुदा होने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है, जबकि मैंने शादी नहीं की. मैं पुलिस नहीं, ऊपर वाले के भरोसे हूं. अगर न्याय नहीं मिला तो मुझे भी नहीं पता कि मैं क्या कर लूंगी. मेरा करियर बर्बाद करने की कोशिश की जा रही.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

आगरा से पकड़े गए ISI के 2 एजेंट, पाक खुफिया एजेंसी को भेज रहे थे अहम जानकारियां

UP एटीएस ने आगरा से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री फिरोजाबाद के...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!