‘AAP’ ने मोदी-शाह के गढ़ में गाड़ दिया झंडा, निकाय चुनाव में द्वारका से वड़ोदरा तक चली झाडू

दिल्ली में विधानसभा चुनाव में करारी हार के 10 दिन बाद पहली बार आम आदमी पार्टी के नेताओं को मुस्कुराने की वजह मिली है. आज अरविंद केजरीवाल बहुत खुश होंगे, क्यों कि ‘आप’ के बॉयज की टीम ने कमाल ही कुछ ऐसा कर दिया कि सीधे मोदी-शाह के गढ़ में ही झंडा गाड़ दिया. बात गुजरात में लोकल बॉडी इलेक्शन की जहां टीम केजरीवाल ने टीम राहुल गांधी को पटखनी देते हुए उनसे दिल्ली की हार का थोड़ा बहुत हिसाब तो चुका ही दिया.

बीजेपी छत्तीसगढ़ निकाय चुनावों में जीत से गदगद थी. इस बीच गुजरात में बीजेपी के दिग्गज नेताओं की नाक के नीचे से कई सीटें छीनकर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने झाड़ू लहरा दिया. झाड़ू वाले कैंडिडेट्स की जीत को दिल्ली और आम आदमी पार्टी आलाकमान अरविंद केजरीवाल के आदर्शों की जीत बताया जा रहा है. आम आदमी पार्टी की गुजरात यूनिट के कार्यकर्ता इसे तानाशाही की हार और सच्चाई की जीत बता रहे हैं.

‘आप’ को मिली संजीवनी

गुजरात में हुए निकाय चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने करीब 2 दर्जन से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की है. दिल्ली की हार से निराश पार्टी के नेताओं के लिए पहले छत्तीसगढ़ और अब गुजरात से आई गुड न्यूज़ ने न सिर्फ खुश होने का मौका दिया, बल्कि संजीवनी बूटी की तरह आगे की लड़ाई लड़ने के लिए जोश भर दिया है.

द्वारका से वड़ोदरा तक चली झाडू, लहराया AAP का परचम 

देवभूमि द्वारका में आप ने कई सीटें जीतीं. जूनागढ़ की मांगरोल नगरपालिका के वॉर्ड- 3 में भी ‘झाड़ू’ को लोगों ने जिताया. यहां आम आदमी पार्टी के सभी चारों प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया. करजण नगरपालिका की पांच सीटों पर आप का जादू चल गया.

वड़ोदरा में AAP का ‘चौका’ जामनगर में एंट्री

वड़ोदरा जिले में भी ‘आप’ ने अपनी जमीन मजबूत की है. यहां AK की AAP ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की. जामनगर की जामजोधपुर नगर पालिका में AAP की एंट्री हो गई है. जामनगर में बीजेपी ने 28 सीटों में से 27 सीटें जीत ली तो ‘आप’ ने 1 सीट पर जीत दर्ज की है. गिर सोमनाथ की चित्रवड तालुका पंचायत में आम आदमी पार्टी के आखिरी आधे घंटे तक कांटे की टक्कर दी, हालांकि आखिर में आप का कैंडिडेट मात्र 31 वोट से हार गया.

जूनागढ़ नगर निगम, 66 नगर पालिका और 3 तालुका पंचायतों के लिए रविवार को वोटिंग हुई थी. इस तरह से विभिन्न कारणों से खाली पड़ी स्थानीय और शहरी निकायों की 106 सीटों पर उपचुनाव हुआ था.

Hot this week

महिला क्रिकेट को बढ़ावा, हरिद्वार में ट्रॉफी 11 जून से

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड (सीएयू) 11 जून से वूमेन्स...

उत्तराखंड क्रिकेट को नई रफ्तार देने जुटे बलूनी-वर्मा

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम...

असली UPCA कौन? मैदान से बोर्डरूम तक घमासान शुरू

कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) में इन दिनों...

Topics

महिला क्रिकेट को बढ़ावा, हरिद्वार में ट्रॉफी 11 जून से

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड (सीएयू) 11 जून से वूमेन्स...

उत्तराखंड क्रिकेट को नई रफ्तार देने जुटे बलूनी-वर्मा

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम...

असली UPCA कौन? मैदान से बोर्डरूम तक घमासान शुरू

कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) में इन दिनों...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!