कानपुर में युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. पिछले दो महीने से वह परिवार से अलग होकर एक तलाकशुदा महिला के साथ लिवइन में रह रहा था. गुरुवार सुबह शव फंदे से उतारकर हैलट अस्पताल ले गई. फिर पुलिस को सूचना दी.
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने कमरे से सबूत जुटाए. मृतक के परिजनों ने महिला पर हत्या का आरोप लगाते हुए रावतपुर थाने में तहरीर दी है. रावतपुर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जरौली फेस-2 में रहने वाले स्वीट हाउस संचालक अर्जुन शुक्ला ने बताया कि उनका दूसरे नंबर का बेटा लखन शुक्ला (24) भी साथ में दुकान में बैठता था. बीते छह महीने से वह हरदेव नगर बर्रा निवासी एक तलाकशुदा गुनगुन नाम की महिला के संपर्क में आ गया था.
महिला ने बेटे को रुपयों के लिए प्रेमजाल में फंसाया: पिता ने बताया- दो महीने पहले बेटे लखन ने घर भी छोड़ दिया था और गुनगुन के साथ एक किराए का कमरा लेकर काकादेव ओम चौराहा में रहता था. रावतपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार सुबह हमें सूचना दी कि आपके बेटे ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. मैं हैलट पहुंचा तो बेटे की मौत हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि तलाकशुदा महिला ने बेटे को रुपयों के लिए प्रेमजाल में फंसा लिया था.
रावतपुर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया- दोनों लिवइन में किराए के मकान में रहते थे. दोनों के बीच किसी बात को लेकर बुधवार रात को झगड़ा हो गया था. इससे परेशान होकर युवक ने पत्नी के सो जाने के बाद देर रात फांसी लगा दी.
गुरुवार सुबह गुनगुन ने फंदे से शव लटका देखा तो उसे हैलट अस्पताल लेकर पहुंची और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम कमरे की जांच करने पहुंची. जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
6 लाख के जेवर लेकर घर से भागा था युवक: मृतक लखन के पिता अर्जुन शुक्ला ने बताया- मेरा बेटा दुकान में बहुत मन लगाकर काम करता और अच्छी कमाई भी थी लेकिन, जब से वह गुनगुन के संपर्क में आया तो अपने लाखों रुपए उस तलाकशुदा महिला पर खर्च कर दिया.
इतना ही नहीं, दो महीने पहले छह से सात लाख के अपनी मां के जेवरात लेकर घर से भागा था. इसके बाद दोनों काकादेव ओम नगर चौराहे पर किराए पर रहने लगे. पिता का आरोप है कि महिला ने ही लाखों रुपए वसूल लिए और जब रुपए आने बंद हो गए तो उसी महिला ने बेटे की हत्या कर दी है. काकादेव पुलिस को तहरीर देते हुए मामले की जांच करने की मांग की है.