Video: मुरादाबाद में चलती बाइक पर युवक को आया हार्ट अटैक, तड़पते हुए तोड़ा दम

मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के पचपेड़ा मोहल्ले में चलती बाइक पर युवक को अचानक हार्ट अटैक आ गया. युवक काफी देर तक तड़पता रहा, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

घटना रविवार की बताई जा रही है. जान गंवाने वाले युवक की पहचान हंजला (22) पुत्र गुलजार निवासी भेंड़ा वाली गली थाना कटघर के रूप में हुई है. हंजला बुलेट बाइक से किसी जरूरी काम से घर से निकला था. जैसे ही वह पचपेड़ा मस्जिद के पास पहुंचा, तभी अचानक उसे हार्ट अटैक आ गया. बाइक अनियंत्रित होकर एक बिजली के पोल से जा टकराई और वह उसके ऊपर ही तड़पने लगा. राहगीरों ने युवक की हालत देख तत्काल मदद की कोशिश की.

कुछ लोगों ने उसे सीपीआर दिया, चेहरे पर पानी के छींटे मारे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. परिजनों को सूचना दी गई और हंजला को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. बुधवार को जब घटना का वीडियो वायरल हुआ. पुलिस ने परिवार से संपर्क कर मामले की जानकारी जुटाई. परिवार वालों का कहना है कि हंजला को किसी भी प्रकार की कोई बीमारी नहीं थी. वह अपने पिता गुलजार के साथ पीतल के कारोबार में हाथ बंटाता था.

हंजला अपने चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था. उसकी दो छोटी बहनें और एक छोटा भाई है. हादसे के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है, मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गौरतलब है कि हाल के दिनों में देशभर में हार्ट अटैक की वजह से अचानक मौत के कई मामले सामने आ चुके हैं. कभी डांस करते हुए, कभी दूल्हा बनते वक्त तो कभी मंच पर भाषण देते समय लोगों की जान चली गई.

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!