भदोही में तीन मासूमों के साथ तालाब में कूदी महिला, सास की तेरहवीं के बाद उठाया खाैफनाक कदम

भदोही के दुर्गागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जद्दोपुर गांव में गुरुवार सुबह दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. गांव की रहने वाली अन्नू देवी (35) अपने तीन मासूम बच्चों के साथ तालाब में कूद गई. इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है.

खबर लिखे जाने तक केवल एक बच्चे का शव उतराया मिला था. पुलिस और गोताखोरों की टीम जाल लगाकर अन्य की तलाश कर रही थी. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीण तालाब के पास जमा हो गए.

जानकारी के अनुसार, अन्नू देवी अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती थी. कुछ दिन पहले ही वह अपनी सास चमेलिया देवी की तेरहवीं में शामिल होने के लिए घर आई थी. बताया जा रहा है कि सास की मौत के बाद से ही अन्नू गहरे सदमे में थी.

परिजन बताते हैं कि वह अक्सर रोते हुए कहती थीं, ‘अब किसके सहारे जियूंगी?’ गुरुवार की सुबह वह अपनी बेटी दीक्षा (8), बेटे सूर्यांश (6) और दिव्यांश (3) के साथ गांव के तालाब पर पहुंची और छलांग लगा दी. सुबह होने पर दिव्यांश का शव तालाब में उतराया मिला, जिसके बाद हड़कंप मच गया.

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों की तलाश में जुट गई. थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है.

ग्रामीणों में इस बात की चर्चा है कि पारिवारिक तनाव या मानसिक अवसाद इस घटना की वजह हो सकती है. खबर लिखे जाने तक किसी ठोस कारण की पुष्टि नहीं हुई थी. इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था. ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की गंभीरता से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!