कानपुर के सचेंडी में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. बाइक सवार उछलकर ट्रक के नीचे जा गिरा और पहिए के नीचे सिर आने से मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला.
इस वजह से भौती हाईवे पर करीब 10 किमी. लंबा जाम लग गया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत से मृतक का शव हटवाने के बाद ट्रक को क्रेन से हटवाया. तब जाकर करीब दो घंटे बाद जाम खुल सका.
हादसे के बाद हाईवे पर लगा 10 किमी. लंबा जाम
सचेंडी थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि रविवार सुबह भौती बाईपास पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने पल्सर बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. इसके के दौरान युवक का सिर पहिया के नीचे आने से उसकी मौत हो गई. युवक कानपुर देहात रूरा का रहने वाला है, लेकिन अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. गाड़ी नंबर के आधार पर युवक की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाने की फोर्स ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
इसके बाद क्रेन की मदद से ट्रक को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है क्योंकि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला था. युवक की शिनाख्त के बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस भी ट्रक चालक की तलाश में लगी हुई है. वहीं, दूसरी तरफ हादसे के बाद भौती पर हाईवे पर करीब 10 किमी. लंबा जाम लग गया. जाम की जानकारी मिलते ही सचेंडी पुलिस के साथ ही ट्रैफिक पुलिस भी मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद करीब दो घंटे में जाम खुल सका तब जाकर राहगीरों ने राहत की सांस ली.
डेरापुर निवासी युवक के रूप में हुई मृतक की पहचान
सचेंडी थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह करीब 11.30 बजे हादसा हुआ. हादसे में ग्राम रंजीतपुर थाना डेरापुर कानपुर देहात निवासी देवसिंह के 22 वर्षीय बेटे बलराम की मौत हो गई. बाइक सवार युवक बलराम कानपुर से अपने घर की तरफ जा रहे थे, तभी भौती फूड कोर्ट के सामने भौति प्रतापपुर में ट्रक संख्या HR38AG8145 के ड्राइवर द्वारा लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.