बिल्हौर के अरौल में स्कूल के बाहर खड़ी वैन में लगी भीषण आग, कोई भी हताहत नहीं

कानपुर के बिल्हौर में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया. अरौल थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल के बाहर खड़ी मारुति वैन में अचानक आग लग गई. गनीमत यह रही कि घटना के समय वैन में कोई स्कूली बच्चा नहीं था.

.घटना दोपहर की है, जब अरौल मकनपुर मार्ग पर स्थित निजी स्कूल के सामने एक गेस्ट हाउस के बाहर स्कूल वैन खड़ी थी. अचानक वैन में आग लग गई, जो देखते ही देखते विकराल रूप ले गई. विद्यालय के संरक्षक और जिला पंचायत सदस्य महमूद अली ने तुरंत स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया.

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, मकनपुर मेले में तैनात फायर ब्रिगेड की टीम दो किलोमीटर की दूरी तय कर तुरंत मौके पर पहुंची. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक वैन पूरी तरह जल चुकी थी. चिंता का विषय यह था कि वैन गैस से संचालित थी और सिलेंडर फटने का खतरा था, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था.

थाना प्रभारी जनार्दन सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है. उन्होंने पुष्टि की कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. यह घटना एक बड़े हादसे का संकेत है और स्कूल वाहनों की नियमित जांच की आवश्यकता को रेखांकित करती है.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!