मॉल में घुसा शख्स और लोगों पर चलाने लगा चाकू, 11 हुए घायल; अमेरिका में दिल दहलाने वाली घटना

अमेरिका के मिशिगन स्थित वॉलमार्ट मॉल में चौंकाने वाली घटना हुई है. यहां पर एक व्यक्ति ने चाकू मारकर 11 लोगों को घायल कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक इस घटना को 42 वर्षीय व्यक्ति ने अंजाम दिया. वह शाम करीब पौने पांच बजे मॉल में घुसा और अचानक से लोगों पर हमला करने लगा. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पर पहुंची और संदिग्ध को दबोच लिया, लेकिन तब तक वह 11 लोगों पर हमले कर चुका था. घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं. फिलहाल अमेरिकी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना के पीछे हमलावर का मकसद क्या था, यह अभी तक पता नहीं चला है.

लोगों ने क्या बताया: प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना का जो विवरण दिया है वह काफी दिल दहलाने वाला है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक व्यक्ति की तो आंखों में चाकू मार दिया गया. मॉल की कर्मचारी ताशा नाश ने चैनल2 को बताया कि वह चाकू के साथ अंदर आया. देखते ही देखते उसने छह लोगों को चाकू माना. मैंने देखा कि एक व्यक्ति की आंखों में चाकू घुसा हुआ था. वह लोगों पर हमले कर रहा था, तभी मॉल में मौजूद कुछ लोगों ने बहादुरी दिखाई. उन लोगों ने हमलावर को दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस आई और उसे हिरासत में लिया. हालांकि अभी हमलावर का नाम सामने नहीं आया है.

पार्किंग में भी अफरा-तफरी: ट्रैवर्स सिटी से लगभग 25 मील दूर ऑनर में रहने वाली 36 वर्षीय टिफनी डेफेल ने बताया कि जब वह पार्किंग स्थल पर थीं तभी उन्होंने अपने आस-पास अफरा-तफरी मची देखी. उन्होंने कहा कि यह वाकई डरावना था. मैं और मेरी बहन बहुत घबरा गए थे. ‘मुनसन हेल्थकेयर’ ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उत्तरी मिशिगन स्थित इस अस्पताल में 11 लोगों का इलाज किया जा रहा है. अस्पताल की प्रवक्ता मेगन ब्राउन ने बताया कि सभी लोग चाकू लगने से घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात तक छह घायलों की हालत नाजुक थी और पांच की हालत गंभीर थी.

हिरासत में संदिग्ध: मिशिगन राज्य पुलिस ने बताया कि संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है. शीया ने बताया कि संदिग्ध संभवत: मिशिगन का निवासी है लेकिन उन्होंने और जानकारी देने से इनकार कर दिया. गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर ने पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की. वॉलमार्ट ने एक बयान में कहा कि वह जांच में कानून प्रवर्तन एजेंसी का सहयोग कर रहा है. बयान में कहा गया कि इस तरह की हिंसा अस्वीकार्य है. हमारी संवेदनाएं घायलों के साथ हैं और हम त्वरित कार्रवाई के लिए बचावकर्मियों के आभारी हैं.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!