मोमबत्ती की रोशनी में काम करने वाले ताला कारिगर को 89 लाख का आयकर नोटिस

अलीगढ़ में जूस विक्रेता को करोड़ों रुपए का आयकर नोटिस का मामला अभी ठंडा ही नहीं था, कि शनिवार को एक ताला कारीगर का आयकर नोटिस प्रकाश में आया है. मोर्टिस लॉक्स में स्प्रिंग बनाने वाले योगेश शर्मा के पैन कार्ड पर 11 करोड़ से अधिक का कारोबार हो गया और इसके आधार पर आयकर विभाग ने 89 लाख 45 हजार रुपए की वसूली का नोटिस थमा दिया. नोटिस से पूरा परिवार सदमे में है. नौरंगाबाद निवासी योगेश शर्मा रात आठ बजे कारखाने से वापस लौटे तो पत्नी ने आयकर नोटिस दिखाया. उन्होंने नोटिस अपने पड़ोसी को दिखाया.

पता चला कि उनके पैन व आधार कार्ड पर साल 2019-20 में 11.18 करोड़ रुपये का कारोबार किया गया है. इसका जीएसटीआर-एक भी दाखिल किया गया है लेकिन कारोबार के सापेक्ष रिटर्न फाइल नहीं किया गया है. आयकर विभाग ने योगेश शर्मा पर 89,45,184 रुपये की देनदारी नोटिस में निकाली है. आयकर विभाग खंड एक के अधिकारी दुर्गेश कुमार के मुताबिक, आयकर विभाग को यह सूचना इनसाइट पोर्टल से मिली है. उसके अनुसार करदाता को नोटिस जारी किया गया है. एक सप्ताह के भीतर करदाता को जवाब दाखिल करना होगा. इधर, ताला कारीगर योगेश शर्मा ने बताया कि उनके पास वर्तमान में मोबाइल भी नहीं है.

15 पैनकार्ड पर करोड़ों के टर्न ओवर के मिले थे संकेत: जूस विक्रेता मोहम्मद रसई को नोटिस के बाद आयकर विभाग को 15 पैन कार्ड पर करोड़ों के टर्न ओवर के संकेत मिले थे. आयकर अफसरों ने बताया कि रईस की तरह ही अलीगढ़ के 15 से अधिक नौकरीपेशा व महिलाओं को नोटिस जारी किया गया है.

बिजली बिल भरने के लाले, टर्न ओवर 11.18 करोड़ ! नौरंगाबाद डिप्टी गंज में एक किराए के कमरे में रहने वाले ताला कारीगर योगेश शर्मा के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. दो चार सौ रुपये बिजली का बिल नहीं भर पाने वाले योगेश शर्मा को इनकम टैक्स ने 11.18 करोड़ के टर्न ओवर का नोटिस जारी किया है. नोटिस मिलने के बाद योगेश को रास्ता नहीं सूझ रहा है. परिवार नोटिस के बाद से परेशान है.

आयकर विभाग ने अभी हाल ही ही में कचहरी में जूस बेचने वाले मो. रईस को 7.79 करोड़ का नोटिस जारी किया था. अभी मो. रईस का मामला थमा नहीं था कि नौरंगाबाद निवासी योगेश शर्मा को 11.18 करोड़ का नोटिस आयकर विभाग खंड एक से जारी किया गया है. शनिवार को डाकिया ने योगेश शर्मा की पत्नी को नोटिस तामील कराया. योगेश किसी कारखाने में काम करने गए थे. वापस लौटकर आए तो घर पर अंधेरा था. बिजली का बिल नहीं भर पाने के कारण कनेक्शन कटा पड़ा है. मोबाइल नंबर रीचार्ज नहीं हुआ, जिसके कारण मोबाइल बंद है.

बड़ी मुश्किल से योगेश परिवार चलाते है. पत्नी बीमार हैं. कई माह से योगेश शर्मा किराया भी नहीं दे पाए हैं. बड़ी मुश्किल से दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर पाते हैं. ऐसे व्यक्ति के पैन व आधार कार्ड पर किसी ने फर्जी फर्म बनाकर 11.18 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया. योगेश को इसकी कानो कान भनक नहीं लगी. शनिवार को नोटिस मिला तो योगेश के परिवार को पता चला.

मोमबत्ती की रोशनी में गुजारा कर रहा परिवार: योगेश शर्मा का परिवार मोमबत्ती की रोशनी में गुजारा करने को मजबूर है. योगेश शर्मा मोर्टिस लॉक के भीतर लगने वालीप्रिरंग बनाने काम करते है. बाजार से तार खरीदकर लाते हैं और उसी को बनाते है। इसके अलावा कहीं पर काम मिल जाता है तो इसी से संबंधित काम कर लेते हैं. घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है.

योगेश की गरीबी पर भी तरस नहीं आया: जमाना डिजटिल हो गया है. डिजिटल जमाने में धोखाधड़ी व साइबर अपराध खूब हो रहा है  लेकिन यहां पर ऐसा व्यक्ति धोखाधड़ी का शिकार हुआ है जो सुबह से लेकर शाम तक कमाता है और फिर रात को चूल्हा जलता है. ठगी करने वाले को योगेश शर्मा की गरीबी पर भी जरा सा तरस नहीं आया.

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!