अयोध्या में राम नवमी के अवसर पर मध्याह्न 12 बजे से 12.04 तक राम लला का सूर्य तिलक होगा. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. रामनवमी पर्व के शुरुआत होते ही बड़ी संख्या में सरयू घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. यहां स्नान के लिए देश-विदेश से भी लोग पहुंच रहे हैं. घाटों पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. साथ ही श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह भी देखने को मिल रहा है.
इस बार की रामनवमी अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में एक ऐतिहासिक नजारा देखने को मिलेगा. दोपहर 12 बजे से भगवान श्रीराम का सूर्यतिलक होगा. रामनवमी पर श्रद्धालुओं पर ड्रोन से सरयू जल का छिड़काव होगा. यह व्यवस्था महापर्व पर देश के कोने-कोने से अयोध्या में आने वाले लाखों भक्तों की भीड़ को भीषण गर्मी की तपिश से बचाने के लिए की जाएगी.
इसके अलावा रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन मार्ग पर छाया और पैर को जलन से बचाने के लिए मैट बिछाए जा रहे हैं. चंद्र विजय ने बताया कि रामजन्म महोत्सव का पोस्टर लांच कर दिया गया है. बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. जिसको लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. रामजन्मोत्सव पर रामलला के गर्भगृह सहित पूरे परिसर को 51 कुंतल फूलों से सजा दिया गया है.
रामनवमी का पर्व अयोध्या में श्रीराम मंदिर के अलावा कनक भवन, मणिराम दास छावनी, श्रीरामवल्लभाकुंज, लक्ष्मण किला, दशरथ महल सियाराम किला, रामलला देवस्थानम, हनुमत निवास, रंग महल, जानकीघाट बड़ा स्थान, बड़ा भक्तमाल, राम हर्षण कुंज, गहोई मंदिर, वामन मंदिर, बधाई भवन, राजगोपाल मंदिर, जानकी महल ट्रस्ट, राम वैदेही मंदिर, तुलसी दास जी की छावनी, रघुनाथ दास जी की बड़ी छावनी, हनुमत किला, रामायणम आश्रम आदि 10 हजार मंदिरों में मनाया जा रहा है.